राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बोले- मुझे बीकानेर की जनता पर भरोसा, पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे - Praise of PM Narendra Modi

Exclusive interview of Union Law Minister Arjun Ram Meghwal, बीकानेर से भाजपा ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद सोमवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें बीकानेर की जनता पर पूरा भरोसा है.

Big statement of Arjun Meghwal
Big statement of Arjun Meghwal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 6:04 PM IST

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से खास बातचीत

बीकानेर. टिकट मिलने के बाद सोमवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. साथ ही कहा कि पिछले 10 सालों में देश में जो विकास हुआ है, वो पीएम मोदी के विजन की वजह से ही संभव हो सका है. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें बीकानेर की जनता पर पूरा भरोसा है. पिछले 15 सालों में उन्हें यहां की जनता से बेइंतहा प्यार मिला है. ऐसे में इस बार भी यहां की जनता से उन्हें आशीर्वाद देगी.

बीकानेर मेरी जन्म व कर्मभूमि : अर्जुन मेघवाल ने कहा कि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. वो राजनीति शास्त्र के छात्र रहे हैं और बीकानेर उनकी जन्म व कर्मभूमि है. ऐसे में वो जहां भी रहे उन्होंने हमेशा बीकानेर का मान बढ़ाने का प्रयास किया और लोकसभा में भी जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने बीकानेर का जिक्र करते हुए अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी, उसको उन्होंने पूरा किया और निश्चित रूप से उनसे जुड़ाव होने के चलते बीकानेर का भी मान बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बोले- हमारा निशान कमल का फूल, जिसे मिलेगा टिकट पार्टी कार्यकर्ता होगा उसके साथ

गहलोत के बयान पर कसा तंज :पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य सचिव सुधांशु पंत के पावरफुल होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम का यह बयान उनकी हताश को जाहिर करता है. उन्हें इतिहास खंगालना चाहिए और जब पिछली बार कांग्रेस की सरकार बनी थी तो खुद उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपना घोषणा पत्र मुख्य सचिव को सौंप दिया है. ऐसे में गहलोत को बताना चाहिए कि तब सरकार कौन चला रहा था?

इसे भी पढ़ें -चौथी बार बीकानेर से भाजपा ने अर्जुन राम मेघवाल पर खेला दांव, मोदी और शाह से नजदीकी का मिला फायदा

बीकानेर का विकास ही मेरी प्रथम प्राथमिकता :मेघवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से ही बीकानेर का विकास रहा है. बीकानेर के चहुंमुखी विकास और क्षेत्र में नए उद्योग लगाने को लेकर उन्होंने सतत प्रयास किया है. साथ ही बीकानेर को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की कोशिश की है. सांसदों के टिकट कटने के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि पार्टी में कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन आधारित पार्टी है. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आएगी, वैसे-वैसे ये चीजें खुद ही खत्म हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details