बीकानेर. टिकट मिलने के बाद सोमवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. साथ ही कहा कि पिछले 10 सालों में देश में जो विकास हुआ है, वो पीएम मोदी के विजन की वजह से ही संभव हो सका है. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें बीकानेर की जनता पर पूरा भरोसा है. पिछले 15 सालों में उन्हें यहां की जनता से बेइंतहा प्यार मिला है. ऐसे में इस बार भी यहां की जनता से उन्हें आशीर्वाद देगी.
बीकानेर मेरी जन्म व कर्मभूमि : अर्जुन मेघवाल ने कहा कि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. वो राजनीति शास्त्र के छात्र रहे हैं और बीकानेर उनकी जन्म व कर्मभूमि है. ऐसे में वो जहां भी रहे उन्होंने हमेशा बीकानेर का मान बढ़ाने का प्रयास किया और लोकसभा में भी जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने बीकानेर का जिक्र करते हुए अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी, उसको उन्होंने पूरा किया और निश्चित रूप से उनसे जुड़ाव होने के चलते बीकानेर का भी मान बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बोले- हमारा निशान कमल का फूल, जिसे मिलेगा टिकट पार्टी कार्यकर्ता होगा उसके साथ