ऊना:लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ऊना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल के मोदी सरकार द्वारा संविधान बदलने के बयान पर उन्होंने पलटवार किया. अनुराग ने कहा जिस परिवार ने देश पर आपातकाल थोपा, उसे देश के संविधान पर खतरा नजर आ रहा है. इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 पार तो कांग्रेस 40 पार की लड़ाई लड़ रही है.
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा भाजपा को संविधान के लिए खतरा बताए जाने पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिस कांग्रेस पार्टी ने भारत पर इमरजेंसी थोपी और जिसने बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान में अनेकों संशोधन कर डाले, उस पार्टी को संविधान पर खतरा नजर आ रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आरोप लगाती रही की मोदी का प्रधानमंत्री बनना मुसलमान के लिए खतरनाक है, लेकिन 10 साल में भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम किया".
अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी है. जिसके चलते अब उसके नेता अनर्गल बयानबाजी करके अपने आप को सुर्खियों में बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी और उनकी पूरी टीम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं, जो भारत को पूरी तरह से तोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भारत की परमाणु शक्ति को खत्म करने की बात करती है. ताकि देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर किया जा सके.