हमीरपुर:हिमाचल के हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. राहुल गांधी का अपना परिवार और कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और वह दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं. वहीं, उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा आप के नेता जेल से निकलने के लिए नौटंकी कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर में आयोजित भाजपा मंडल महिला मोर्चा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. सम्मेलन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान अनुराग ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिन में देख रही है. कांग्रेस साल 2014 और 2019 में भी जीत का दावा करती थी, लेकिन जनता ने फिर भी बीजेपी को ही अपना वोट देकर जिताया था.
राहुल गांधी के बयानों पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी का परिवार और पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. लेकिन वह दूसरों पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं. इंडिया एलायंस के सारे लोग भ्रष्टाचारी हैं. कुछ लोग संविधान बदलने को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. कांग्रेस ने केवल देश में आपातकाल लगाने का काम किया और संविधान में 62 बार संशोधन भी कांग्रेस ने किया है. राजीव गांधी से लेकर पंडित नेहरू ने संविधान में लगातार संशोधन किया. कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को प्रताड़ित और अपमानित करने का काम किया है. साथ ही उन्हें चुनाव में हराने का काम भी किया.