उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- नीतीश कुमार के आने से मजबूत हुआ एनडीए, तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार - नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel Nitish Kumar) सोमवार को मिर्जापुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने नीतीश कुमार को पुरान सहयोगी बताया.

े्पि
िे्पप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 10:35 AM IST

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ओवरब्रिज का शिलान्यास किया.

मिर्जापुर :केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार को मिर्जापुर पहुंचीं. उन्होंने आमघाट रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एनडीए घटक में शामिल होना खुशी की बात है. उनकी घर वापसी हुई है. वह हमारे पुराने सहयोगी रहे हैं. बीच में जरूर कुछ नाराजगी की वजह से वह चले गए थे. उनके आने से एनडीए घटक को मजबूती मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी तीसरी बार भी सरकार बनाएगी.

भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होते ही राजद के नेता तेजस्वी यादव के घर ईडी का छापा पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है. हमें खुशी है वह अपने पुराने घर में वापस आए हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एनडीए में आने से हमारा गठबंधन और मजबूत हुआ है. हमें पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एक बार फिर तीसरी बार हैट्रिक लगाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी है. आमघाट रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. ओवरब्रिज बन जाने से शहर वासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा. कई सालों से इलाके की जनता मांग कर रही थी. रेलवे फाटक बंद हो जाने से मिर्जापुर चुनार मार्ग पर जाने वाले राहगीरों को घंटों जाम से जूझना पड़ता था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की कई दिनों की मांग को आज पूरा किया जा रहा है. 63 करोड़ की लागत से यह ओवरब्रिज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. रेलवे फाटक से आने जाने वालों को 2 साल बाद रुकना नहीं पड़ेगा. सीधे मिर्जापुर से चुनार की तरफ निकल जाएंगे.

यह भी पढ़ें :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर इमाम के खिलाफ फतवा जारी, फोन पर मिल रहीं धमकियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details