मिर्जापुर :केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार को मिर्जापुर पहुंचीं. उन्होंने आमघाट रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एनडीए घटक में शामिल होना खुशी की बात है. उनकी घर वापसी हुई है. वह हमारे पुराने सहयोगी रहे हैं. बीच में जरूर कुछ नाराजगी की वजह से वह चले गए थे. उनके आने से एनडीए घटक को मजबूती मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी तीसरी बार भी सरकार बनाएगी.
भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होते ही राजद के नेता तेजस्वी यादव के घर ईडी का छापा पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है. हमें खुशी है वह अपने पुराने घर में वापस आए हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एनडीए में आने से हमारा गठबंधन और मजबूत हुआ है. हमें पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एक बार फिर तीसरी बार हैट्रिक लगाएगा.