बहरोड़:केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शनिवार को बहरोड़ में श्रीमती नारायणी देवी महाविद्याल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और लोकल फॉर वोकल लखपति दीदी योजना कार्यक्रम में भाग लिया. जन्माष्टमी महोत्सव पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना और संकल्प है कि महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए. देश में आधी आबादी महिलाओं की है और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाना प्रधानमंत्री का संकल्प है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता संघों के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने, लखपति दीदी बनाने, देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प मोदी जी ने लिया है. उस संकल्प को आगे बढ़ाने का निर्णय विशक्ति फाउंडेशन ने लिया है. अलवर में यह पहला कार्यक्रम है. इससे महिलाएं जिन संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं वो निश्चित रूप से लखपति बनेंगीं. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम करेंगीं. इस कार्यक्रम के माध्यम से सब नजर आ रहा है. भगवान कृष्ण का जन्म मानव कल्याण और धर्म की रखा के लिए हमेशा रहा है. इस मेले में अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने अपने प्रोडक्ट जो महिलाओं ने बनाए हैं उनकी प्रदर्शनी लगाई है.