झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा में किया निर्माणाधीन एनएच 20 का निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई एनएच के अधिकारियों को फटकार - NH 20 Inspection In Koderma - NH 20 INSPECTION IN KODERMA

Construction of four lane road in Koderma.केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया और एनएच के अधिकारियों को कई निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने निर्माण कार्य में देरी और खामियों पर भी एनएच अधिकारियों पर नाराजगी जताई.

NH 20 Inspection In Koderma
कोडरमा में निर्माणाधीन एनएच 20 फोरलेन सड़क का निरीक्षण करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 5:28 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया बाइपास में एनएच 20 निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही देरी के साथ-साथ लापरवाही के लिए एनएच के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.

कोडरमा में निर्माणाधीन एनएच 20 फोरलेन सड़क का निरीक्षण करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वर्ष 2022 में ही पूरा करने था फोरलेन का निर्माण कार्य

बता दें कि बरही से कोडरमा के जेजे कॉलेज तक साढ़े 27 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य को वर्ष 2022 में ही पूरा कर लेना था, लेकिन आज भी फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है. हालांकि तीन किलोमीटर के तिलैया बाइपास में तीन पुल का निर्माण कर पूरा हो गया है.

अंडरपास और नाला निर्माण में लापरवाही पर केंद्रीय मंत्री ने जताई नाराजगी

अंडरपास और नाला निर्माण में बरती गई लापरवाही को मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही सड़क से ऊंची नाली बनाए जाने के कारण बाइपास में जगह-जगह भारी जल जलाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी, जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोग मंत्री अन्नपूर्णा देवी से कर रहे थे.

निरीक्षण के क्रम में जिला प्रशासन और एनएच के अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा जगह-जगह मौजूद स्थानीय लोगों ने फोरलेन निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण हो रही समस्याओं की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.

अगस्त तक एनएच का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एनएच के निर्माण में जो भी खामियां पाई गई हैं, उसे जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अगस्त तक एनएच का निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम एनएच और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को दिया गया है.

खामियां में सुधार करने का एनएच के अधिकारियों को दिया निर्देश

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि फोरलेन के निर्माण में हो रही देरी और लापरवाही के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण की प्लानिंग और और नक्शा में कई खामियां हैं, जिसका सुधार एनएच के निर्माण के समय होना चाहिए था. इसके साथ ही सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अधिकारियों को दिया है.

ये भी पढ़ें-

Koderma News: कोडरमा की सड़कें होंगी चौड़ी, विभाग ने भेजा प्रस्ताव, अतिक्रमणकारियों को जारी किया गया नोटिस

कोडरमा: ग्रामीणों और सड़क निर्माण कंपनी में झड़प, एक घायल

कोडरमा में पौधा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से पेड़ लगाने का किया आग्रह - Ek Ped Maa Ke Naam

ABOUT THE AUTHOR

...view details