कोडरमा: जिले के तिलैया बाइपास में एनएच 20 निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही देरी के साथ-साथ लापरवाही के लिए एनएच के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.
वर्ष 2022 में ही पूरा करने था फोरलेन का निर्माण कार्य
बता दें कि बरही से कोडरमा के जेजे कॉलेज तक साढ़े 27 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य को वर्ष 2022 में ही पूरा कर लेना था, लेकिन आज भी फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है. हालांकि तीन किलोमीटर के तिलैया बाइपास में तीन पुल का निर्माण कर पूरा हो गया है.
अंडरपास और नाला निर्माण में लापरवाही पर केंद्रीय मंत्री ने जताई नाराजगी
अंडरपास और नाला निर्माण में बरती गई लापरवाही को मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही सड़क से ऊंची नाली बनाए जाने के कारण बाइपास में जगह-जगह भारी जल जलाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी, जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोग मंत्री अन्नपूर्णा देवी से कर रहे थे.
निरीक्षण के क्रम में जिला प्रशासन और एनएच के अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा जगह-जगह मौजूद स्थानीय लोगों ने फोरलेन निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण हो रही समस्याओं की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.
अगस्त तक एनएच का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश