जमशेदपुरः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जमशेदपुर सहित झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत तय है. उन्होंने कहा कि कमल खिलेगा और काफी बहुमत से खिलेगा और इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार चार सौ के पार हम जाने वाले हैं.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए. यहां वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जिस तरह से समर्थन मिल रहा है इससे पता चलता है कि पीएम मोदी विकास के साथ जनता का समर्थन हैं. इससे पता चलता है कि इस बार का चार सौ का नारा निश्चित ही सफल होगा.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जहां तक झारखंड की बात है हम पिछली बार झारखंड के जो परिणाम लेकर आए थे, उससे भी बेहतर परिणाम इस बार झारखंड में होंगे. जहां तक जमशेदपुर लोकसभा सीट का सवाल है तो विद्युत वरण महतो पिछली बार से ज्यादा मतों से जीतेंगे और यह भी उतना कटू सत्य है कि कल का सूर्योदय पूरब से होने वाला है.
वहीं भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के नामांकन में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत का उज्जवल भविष्य नरेंद्र मोदी के कारण ही बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में एनडीए के सासंद जीतेंगे और एक बार फिर नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनेगी.
विद्युत वरण महतो ने किया नामांकन
जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो मंगलवार को नामांकन करने समहारणालय कार्यलय पहुंचे. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल को सांसद ने नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन के दौरान सासंद के साथ-साथ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, चुनाव अभिकर्ता सह पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.