दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र की पहरीडीह पंचायत के बंदरफसा गांव के 28 वर्षीय जगदीश राय की हैदराबाद में मौत हो गई थी. सोमवार को एंबुलेंस से उसका शव गांव पहुंचा. शव देखते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. साथ ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास के लोगों की भीड़ मृतक के घर में जुट गई है. लोग शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटे हैं.
युवक मजदूरी करने गया था हैदराबाद
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश राय जनवरी में गांव के अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने हैदराबाद गया था. वहां बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में उसे काम मिला था. 21 फरवरी को बिल्डिंग की छत बनाने के दौरान वह छत से गिर गया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. हैदराबाद के अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
वहीं जगदीश राय की असमय मृत्यु हो जाने परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के माता-पिता वृद्ध हैं. साथ ही जगदीश के छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पहरीडीह पंचायत के उप मुखिया मुकेश यादव मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. मृतक जगदीश राय अपने पीछे बुजुर्ग मां-बाप, पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर दुनिया से चला गया है. स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-