पलामूःदेश के चर्चित मंडल डैम परियोजना को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम और चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दोनों सांसदों से कहा है कि वह पूरी टीम के साथ जल्द ही परियोजना स्थल का जायजा लेंगे और इससे जुड़े अड़चनों को दूर करेंगे.
उत्तर कोयल नदी पर 1972 में शुरू हुई थी परियोजना
बता दें कि मंडल डैम परियोजना उत्तर कोयल नदी पर 1972 में शुरू हुई थी. 1993 में हुए नक्सली हमले के बाद मंडल डैम का निर्माण कार्य बंद हो गया था. 5 जनवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम के अधूरे कार्यों को पूरा करने की आधारशिला रखी थी, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों के आंदोलन के कारण छह माह तक कार्य था प्रभावित
मंडल डैम के अंतर्गत आने वाले डूब क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलन करते रहे. इस कारण छह महीने तक कार्य प्रभावित रहा था. बाद में भारत सरकार ने चार अक्टूबर 2023 को डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मुआवजा पुनर्वास के लिए अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी थी. मंडल डैम परियोजना देश की ऐसी पहली परियोजना है जिसमें केंद्रीय कैबिनेट ने अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया था.