हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ आएंगे अमित शाह, 4 अगस्त को वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, मनीमाजरा में करेंगे जनसभा - Amit Shah will Come to Chandigarh - AMIT SHAH WILL COME TO CHANDIGARH

Amit Shah will come to Chandigarh on August 4 : हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अगस्त को चंडीगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह इस दौरान मनीमाजरा में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं और नगर निगम के वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करने वाले हैं.

Union Home Minister Amit Shah will come to Chandigarh on August 4
चंडीगढ़ आएंगे अमित शाह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 24, 2024, 6:04 PM IST

चंडीगढ़ :अमित शाह 4 अगस्त को चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे इस दौरान मनीमाजरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही नगर निगम के बनाए गए वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज़ :चंडीगढ़ समेत पूरे देश में केंद्र सरकार के बनाए तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता(BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 1 जुलाई से लागू हो गए हैं. इन कानूनों के तहत केस भी दर्ज किए जा रहे हैं. चंडीगढ़ की अगर बात करें तो इन कानूनों के तहत दर्ज मामलों की निगरानी के लिए एक केंद्र भी बनाया गया है जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकें चल रही है और दौरे को लेकर तमाम जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे अमित शाह :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान चंडीगढ़ में भर्ती हुए 142 कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. देश में पहली बार चंडीगढ़ में कांस्टेबल स्तर पर आईटी विशेषज्ञों की भर्ती की गई है. हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासन ने इनका रिजल्ट डिक्लेयर किया था. इन कांस्टेबलों की मदद से बढ़ते डिजिटल और साइबर फ्रॉड को रोकने में पुलिस विभाग को काफी मदद मिलेगी. आपको बता दें कि देश में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के लिए चंडीगढ़ में देश का पहला सेंटर बनाया जा चुका है और इनकी तैनाती यहीं की जाएगी.

चुनावी तैयारियों की समीक्षा की चर्चा :अमित शाह के दौरे को लेकर ये चर्चा भी काफी तेज़ है कि वे चंडीगढ़ आने के बाद चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details