झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों से की बातचीत, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

रांची में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

JP NADDA IN RANCHI
जेपी नड्डा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 7:24 AM IST

रांची: चुनावी दौरे पर झारखंड आए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रांची के आईएमए हॉल में डॉक्टरों से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि विकास सिर्फ स्वास्थ्य में ही नहीं हुआ है बल्कि सभी क्षेत्रों, समाज के सभी वर्गों में तेजी से सर्वांगीण विकास हुआ है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 सालों में अभूतपूर्व काम कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यही कारण है कि 60 साल के बाद आप लगातार तीसरी बार किसी सरकार को सत्ता में लाए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में पूरे देश में सर्वांगीण विकास हुआ है. यह विकास अपने आप में भारत को विकसित बनाने में कारगर साबित हो रहा है, लाभकारी साबित हो रहा है क्योंकि भारत की ताकत सही व्यक्ति और सही पार्टी के पास है. मैं ये सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रहा हूं, लोग हमारा मजाक उड़ाते थे, अच्छे दिन आएंगे जैसी तमाम बातें करते थे. आज उनके मुंह बंद हैं क्योंकि देश बदल गया है. देश बदल गया है, यानी हर व्यक्ति का देखने का नजरिया बदल गया है. पिछले 10 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 19 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इसके जरिए भारत ने विकास की नई छलांग लगाई है.

संबोधित करेत जेपी नड्डा (ईटीवी भारत)

हमारे विरोधी हमारा मजाक उड़ाते थे- जेपी नड्डा

विरोधियों द्वारा मजाक उड़ाए जाने की आलोचना करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ये लोग कहते थे कि इंटरनेट और वाई-फाई से क्या होगा, लेकिन मोदी जी ने गांवों में फाइबर पहुंचाया, आज 2.5 लाख पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर है और युवा वहीं से अपने सारे आवेदन कर रहा है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज गांव की तस्वीर बदल रही है, आप देखेंगे कि सब्जी बेचने वाला भी क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट लेता है और गांव में देखेंगे तो सिर पर घास की टोकरी लिए एक महिला भी मोबाइल फोन पर बात करती नजर आएगी. क्या ये बदले हुए भारत की तस्वीर नहीं है? इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटरनेट जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होने की बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, यूरोप की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है, ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था समस्या में है, जापान की अर्थव्यवस्था समस्या में है, चीन बताता नहीं लेकिन समस्या में है, आईएफ कह रहा है कि अगर आज कोई ब्राइट स्पॉट है तो वो भारत है. 2014 में हम अर्थव्यवस्था में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11वें स्थान पर थे, 2019 में भारत पांचवें स्थान पर आ गया, आज स्थिति ये है कि हम ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर में अमित शाह का रोड शो, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू में गरजे अमित शाह, कहा- नकली संविधान दिखाते हैं राहुल गांधी, आरक्षण पर कही ये बात

Jharkhand Election 2024: आदिवासी-वनवासी में राहुल गांधी ने अंतर क्या बताया! बीजेपी के आला नेताओं ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details