झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयला मंत्री और सीएम हेमंत सोरेन की बैठक, झारखंड सरकार की मांग पर मंत्री ने साधी चुप्पी! - COAL MINISTER MEETING

रांची में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने सीएम हेमंत सोरेन समेत कई आलाधिकारियों के साथ बैठक की.

Union Coal Minister G Kishan Reddy meeting with CM Hemant Soren in Ranchi
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 15 hours ago

रांचीः झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में गुरुवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से प्रतीक चिन्ह और चादर भेंटकर केन्द्रीय कोयला मंत्री का स्वागत किया.

रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में हुई इस बैठक में राज्य सरकार के आला अधिकारी के अलावा कोल मंत्रालय, कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी इकाइयों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर राज्य में चल रहे कोयला खनन से जुड़े विभिन्न विषयों पर खुलकर चर्चा हुई.

रांची में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने सीएम हेमंत सोरेन समेत कई आलाधिकारियों के साथ बैठक की. (ETV Bharat)

राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर कोल रॉयल्टी मद के बकाया राशि की मांग दुहराते हुए रैयतों की परेशानी और समझौते के अनुरूप कोल माइनिंग नहीं होने की शिकायत कोयला मंत्री से की गई. राज्य सरकार की मांग पर केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की भविष्य में बैठक कर इसका निष्पादन करने की सहमति जताई गई.

मीडिया से बगैर कुछ बोले सीएम आवास से निकल गए कोयला मंत्री

दो दिवसीय झारखंड दौरे के पहले दिन केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का व्यस्ततम कार्यक्रम रहा. मुख्यमंत्री आवास पर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बगैर बात किए वे निकल गए. इससे पहले मीडियाकर्मियों द्वारा लगातार राज्य सरकार के बकाये राशि को लेकर सवाल पूछा जाता रहा जिसका जवाब देने से वे कतराते रहे.

CM आवास में केंद्रीय कोयला मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक (ETV Bharat)

सीएम आवास पर बैठक के बाद केन्द्रीय कोयला मंत्री से भाजपा के प्रदेश स्तर के कई नेता मिले. देर शाम मिलनेवाले नेताओं में क्षेत्रीय संगठन महमंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, मंत्री सरोज सिंह आदि शामिल रहे. दूसरे और अंतिम दिन 10 जनवरी को केन्द्रीय कोयला मंत्री सुकरहुट्टू स्थित रिनपास की जमीन पर 200 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे.

इसे भी पढ़ें- दो दिवसीय झारखंड दौरे पर कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, रांची में की सौगातों की बरसात - G KISHAN REDDY JHARKHAND VISIT

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: कोयला और खनन परियोजनाओं के नामकरण पर सवाल, सीएम ने कहा- राज्य की परंपरा और इतिहास को मिले सम्मान - झारखंड न्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details