पटनाःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को केंद्रीय आम बजट 2024 पेश करेंगी. इसबार का बजट अन्य साल के मुकाबले अलग होने की उम्मीद है, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार टैक्स स्लैब में भी छूट मिलेगी. आम बजट को लेकर बिहार के व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए व्यवसायियों ने बताया कि इसबार कुछ रियायत मिलने की उम्मीद है.
'चुनाव का दिखेगा असर': पटना के व्यावसायी सौरव कुमार को इसबार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि इस बार टैक्स में कुछ छूट मिलने की संभावना है. चुनावी साल है तो उम्मीद कर रहे हैं कि 7 से 8 लाख तक के आय में टैक्स से छूट मिले. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट लुभावन हो सकता है क्योंकि सरकार को इस बार लोकसभा चुनाव में भी उतरना है. सभी वर्ग के हितों का ख्याल रखा जाएगा.
"इस बार चुनावी लुभावन वाला बजट होगा. व्यापार और कर्मी दोनों को फायदा होगा. 7 से 8 लाख तक टैक्स में छूट मिलने की संभावना है. इस बार राम मंदिर का भी असर दिखेगा. राम जी के साथ बजट आएगा तभी तो चुनाव आएगा."-सौरव कुमार, व्यावसायी
'हाउसिंग लोन में रियायत मिले': पटना के व्यवसायी अरुण कुमार ने बताया कि महंगाई ज्यादा है. इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि 10 लाख तक की आमदनी में टैक्स से छूट मिले. उन्होंने इसके अलावे हाउसिंग लोन में भी रियायत की उम्मीद की. बताया कि मिडिल क्लास के लिए एक घर का सपना पूरा करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा बीमा में भी टैक्स से छूट की उम्मीद है.
"अभी तक 7 लाख पर कोई टैक्स नहीं था. उम्मीद है इसे बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा. हाउसिंग लोन पर छूट मिलना चाहिए. चुनावी साल है तो हमलोग बजट से उम्मीद कर रहे हैं. देखते हैं कि वित मंत्री उम्मीद पूरी करती हैं या नहीं. इस बार बजट में भगवान राम भी दिखेंगे."-अरुण कुमार, व्यवसायी
'टैक्स बढ़ने से दाम बढ़े': कपड़ा व्यवसायी राहुल कुमार ने बताया कि बजट से इस बार काफी उम्मीद है. इस बार चुनाव भी है तो कुछ छूट मिलने की उम्मीद है. कपड़ा पर टैक्स बढ़ने से महंगा हो गया है. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर भी काफी टैक्स लिया जाता है. व्यवसायी बताते हैं कि इस वजह से बिक्री कम हो गई है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जिस प्रकार बड़े-बड़े डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं, उससे भी दुकानदारी प्रभावित हो रही है.