जबलपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया. मध्य प्रदेश रेल को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश को इस साल के बजट में 14738 करोड़ रुपए का एलोकेशन दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय का कहना है कि मध्य प्रदेश में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें चलाए रखने के लिए यह पैसा पर्याप्त है.
एमपी को मिला 14738 करोड़ का एलोकेशन
23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का बजट पेश किया था. इस बजट में रेलवे का बजट भी समाहित है. आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अलग-अलग राज्यों के लिए रेल बजट के प्रावधानों की जानकारी दी. केंद्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मध्य प्रदेश को इस रेल बजट में 14738 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है. मध्य प्रदेश में फिलहाल 81 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन में परिवर्तित किया जा रहा है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश सौ प्रतिशत इलेक्ट्रिक फाइट हो चुका है. मध्य प्रदेश में रेलवे ने पिछले सालों में 162 फ्लाईओवर बनाए हैं.
यहां पढ़ें... |