राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट से बीकानेर को रेल फाटकों की समस्या, पोटाश खनन और सेरेमिक हब को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

संसद में आज यानी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार के तीसरी कार्यकाल में बीकानेर से चौथी बार भाजपा की सांसद बने और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल की केंद्र में मजबूत स्थिति को देखते हुए बीकानेर को एक बार फिर केंद्रीय बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि पिछले दो कार्यकाल में अर्जुन मेघवाल अपने कद के मुताबिक बीकानेर को कुछ दिलवा नहीं पाए लेकिन इस बार जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

Union Budget 2024
केंद्रीय बजट से बीकानेर को उम्मीद (ETV BHARAT GFX TEAM)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 7:02 AM IST

बीकानेर. केंद्रीय आम बजट आज संसद में पेश होगा. इस बजट में देश के विकास को लेकर कई घोषणाएं होंगी. वहीं क्षेत्र विशेष की बात करें तो बीकानेर संभाग और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र को भी काफी उम्मीदें हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं बीकानेर की बाशिदें इस यूनियन बजट से क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं.

रेल क्षेत्र में बड़ी घोषणा की उम्मीद : दरअसल बीकानेर से सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल अपने पिछले कार्यकाल में रेल के क्षेत्र में काफी काम करवाने में सफल रहे और इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि बजट में देश के महानगरों से बीकानेर और बीकानेर संभाग जुड़ेगा. बीकानेर से लंबी दूरी की नई ट्रेन की घोषणा के साथ ही बीकानेर के रेलवे वर्कशॉप के कायापलट को लेकर भी काफी उम्मीद बजट से देखी जा रही है.

पोटाश खनन क्षेत्र में काफी संभावना :बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ और आसपास के क्षेत्र में जमीन में पोटाश होने को लेकर पूर्व में कई बातें हुई और पोटाश खनन को लेकर बीकानेर में बड़ी योजना की बात पिछले दो बार से कही जा रही है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हुआ. इस बार बीकानेर की औद्योगिक विकास को पंख लगाने की दिशा में बीकानेर में पोटाश खनन को लेकर केंद्र सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है.

सिरेमिक के क्षेत्र में घोषणा हो तो बने बात :देश में सबसे ज्यादा जिप्सम और चाइना क्ले का खनन बीकानेर में होता है और बीकानेर में जमीन में प्रचुर मात्रा में इसका भंडार है. बावजूद इसके गुजरात के मोरबी में सेरेमिक इंडस्ट्री की पूरी देश और दुनिया में पहचान है लेकिन कच्चा माल बीकानेर में होने के बावजूद बीकानेर को आज तक वह मुकाम नहीं मिल पाया. ऐसे में बीकानेर के औद्योगिक विकास को लेकर सिरेमिक इंडस्ट्री डेवलप करने के लिए बीकानेर को सेरेमिक हब बनाने की घोषणा को लेकर भी लोगों को उम्मीद है और इसको लेकर व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी बात उठाई है.

इसे भी पढ़ें :लोगों ने मोदी सरकार से ही उम्मीद छोड़ दी है, केंद्रीय बजट पर बोले RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल - Hanuman Beniwal Interview

दशकों पुरानी नासूर रेल फाटक की समस्या : बीकानेर में आजादी के बाद से ही शहर को दो भागों में बांटने वाली रेलवे लाइन यहां के लोगों के लिए अब नासूर बन चुकी है. दरअसल शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर दो रेलवे फाटक दिन में कई दफा बंद होते हैं और ट्रेन की गुजरने के दौरान आधा-आधा घंटा लोगों को इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में में रेल फटकों की समस्या का स्थाई समाधान केंद्र के स्तर पर हो इसको लेकर लोगों की मांग है. हालांकि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस समस्या के लिए बजट जारी कर दिया था, लेकिन आचार संहिता नजदीक आने और बाद में चुनाव होने के चलते यह प्रक्रिया पूरी तरह से दब गई. ऐसे में लोगों को केंद्र के बजट से इस समस्या के निदान की उम्मीद है.

इंफ्रास्ट्रक्चर,शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में बीकानेर आज देश नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने रसगुल्ला और भुजिया के चलते एक पहचान रखता है और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट आज भी संभागीय मुख्यालय होने के बावजूद भी उतना नहीं हो पाया. ऐसे में यहां एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर लोगों को बजट से उम्मीद है. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को लेकर खुद मंत्री अर्जुन मेघवाल ने अस्पताल का दौरा किया था. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि यहां चिकित्सा सुविधा की विस्तार को लेकर केंद्र के स्तर पर घोषणा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details