राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में जेजेएम योजना में 2 लाख 57 हजार परिवारों तक पहुंचा नल से पानी, अगले साल तक होगा लक्ष्य पूरा - Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर जिले में अब तक 58.33 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जयपुर जिले के कुल 4 लाख 41 हजार 680 परिवारों में से 2 लाख 57 हजार 645 परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. बाकी घरों में मार्च 2025 तक नल के कनेक्शन लगा दिए जाएंगे.

जल जीवन मिशन योजना
जल जीवन मिशन योजना (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 4:49 PM IST

जयपुर. जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर जिले में 2 लाख 57 हजार परिवारों तक नल के जरिए पानी पहुंच चुका है. जिले में करीब 58 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. शेष परिवारों तक मार्च 2025 तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. यह जानकारी जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने दी.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) लोकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं कार्य की वर्तमान प्रगति, हर घर नल से जल कनेक्शन की वर्तमान स्थिति सहित अन्य अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य कर ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन करें, ताकि योजना के तहत जिले को मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल बोले- पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में जल जीवन मिशन में हुई भारी अनियमितता - CM Big Attacks On Gehlot

58.33 फीसदी हुआ काम : जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश मीणा ने जानकारी दी कि जयपुर जिले में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत 58.33 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है, जबकि प्रदेश का कुल औसत 49.73 प्रतिशत है. जयपुर जिले के कुल 4 लाख 41 हजार 680 परिवारों में से 2 लाख 57 हजार 645 परिवारों को क्रियाशील कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है. शेष 1 लाख 84 हजार 35 परिवारों को मार्च 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हर घर नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है.

बैठक में लोकेश मीणा ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत आवंटित लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल करने के निर्देश दिए. बैठक में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत तथा स्वास्थ्य केन्द्रों को नल कनेक्शन जारी करने, जिले में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का बैंक खाते खुलवाने, अटल भू-जल योजना की कार्य प्रगति एवं जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details