नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को एंटरप्रेन्योर बनाने के लिए कवायद कर रही है. सरकार युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार का मकसद युवाओं को कारोबारी बनाना है. जिससे कि युवा स्टार्टअप एस्टेब्लिश करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें. प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Mukhyamantri Yuva) लांच की गई है. अभियान के तहत युवाओं को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज की वेबसाइट पर जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच की जाएगी. इसके पश्चात लोन उपलब्ध कराया जाएगा. विशेष कर योजना उन तमाम युवाओं के लिए लाभकारी होगी जो कारोबार स्थापित करना चाहते हैं. लेकिन आर्थिक चुनौतियों के चलते उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. पहले चरण में गाजियाबाद में करीब डेढ़ हजार युवाओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है.
"उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार उद्योगों को बढ़ावा देने की कवायद की जा रही है. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियांन (Mukhyamantri Yuva) लांच की गई है. 21 साल से अधिक उम्र के वे युवा जिन्होंने टेक्निकल इंस्टिट्यूट या स्किल डेवलपमेंट सेंटर से किसी काम को सीखा है, उन्हें पांच लाख तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा. मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के लिए पांच लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत की सब्सिडी भी लोन पर उपलब्ध कराई जाएगी. योजना को लेकर युवाओं में उत्साह है. हमें लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. जिले के ऐसे सभी विभाग जिनके द्वारा स्केल से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे सभी विभागों को हमने औपचारिक तौर पर योजना के बारे में पत्र के माध्यम से जानकारी दी है. "
श्रीनाथ पासवान, डिप्टी इंडस्ट्री कमिश्नर