सवाई माधोपुर.22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर पूरे देश में उमंग व उत्सव का माहौल है. इसी कड़ी में रविवार को सवाई माधोपुर शहर भी पूरी तरह से राममय नजर आया. शहर के हर गली मोहल्ले व मुख्य बाजारों में श्रीराम की पताका और केसरिया रंग में रंगे लोग नजर आए. साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए. दरअसल, जिले में विश्व हिंदू संगठन व विभिन्न धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम की अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई. ये शोभायात्रा शहर के दो अलग-अलग स्थानों से रवाना होकर दशहरा मैदान पंहुंची, जहां इस शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों का हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
इस शोभायात्रा में करीब 21 हजार से अधिक महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई. इस दौरान डीजे पर बज रही राम धुन पर महिलाएं व पुरुषों ने नृत्य किया. वहीं, दशहरा मैदान में मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस शोभायात्रा में इतनी महिलाओं ने हिस्सा लिया कि कलेश ही कम पड़ गए. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि हर महिला व पुरुष में अपने आराध्य राम के प्रति कितना प्रेम है.