दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने पकड़ी ढाई हजार क‍िलो ड्रग्‍स, 961 ड्रग सप्‍लायर्स ग‍िरफ्तार - 961 DRUG SUPPLIERS ARRESTED

दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन कवच' के तहत पिछले पांच महीने में 961 ड्रग सप्‍लायर्स को ग‍िरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से ढाई हजार क‍िलोग्राम ड्रग्‍स बरामद की गई है.

ड्रग्स (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
ड्रग्स (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS) (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 8:10 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में सक्रिय ड्रग तस्करों और ड्रग सप्‍लायरों पर श‍िकंजा कसने को 'ऑपरेशन कवच' जैसे कई अभियानों के जर‍िये ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. चालू व‍ित्तीय वर्ष के दौरान में 31 अगस्‍त तक द‍िल्‍ली पुल‍िस ने 695 एनडीपीएस मामलों में 961 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुल‍िस टीम ने तकरीबन 65.086 किलोग्राम हेरोइन/स्मैक, 1.912 किलोग्राम कोकीन, 2258.379 किलोग्राम गांजा, 102.345 किलोग्राम अफीम, 42.606 किलोग्राम चरस और 73.06 किग्रा खसखस बरामद की है.

मई, 2023 में की गई थी 'ऑपरेशन कवच' की शुरुआत

दिल्‍ली पुल‍िस के मुताब‍िक राजधानी में ड्रग्‍स की सप्‍लाई और तस्‍करों के ख‍िलाफ मई, 2023 में एक ज्‍वाइंट और व्‍यापक ड्राइव 'ऑपरेशन कवच' की शुरुआत की गई थी. इस दौरान सभी खतरों से न‍िपटने के ल‍िए नशीले पदार्थों की तस्करी और सप्‍लाई में संल‍िप्‍त लोगों की पहचान करने और उनको पकड़ने पर खास बल द‍िया गया. इस ऑपरेशन के दौरान, स्‍ट्रीट लेवल के ड्रग्‍स डीलरों और हाई लेवल के सप्‍लायरों दोनों को टारगेट क‍िया गया.

अब तक, कवच के तहत 4 ऑपरेशन चलाए गए हैं और इन ऑपरेशनों के दौरान कई ड्रग अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है. इस ऑपरेशन का खास मकसद जहां जमीनी स्‍तर पर सप्लाई साइड (ड्रग तस्करों) पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही युवाओं को नशीली दवाओं की लत से बचाना भी रहा.

ड्रग्‍स सप्‍लायरों ने बदला तस्‍करी का गोरखधंधा

पता चला है कि पुलिस की औचक कार्रवाई के कारण अधिकांश बड़े ड्रग्‍स सप्‍लायर अंडरग्राउंड हो गए हैं. अब इस फील्‍ड के मास्‍टर दिल्ली में कॉमर्श‍ियल सप्‍लाई लाने से बच रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है क‍ि अब उन्‍होंने शहर से बाहर कहीं स्‍टोरेज बना ल‍िए हैं. नोएडा पुलिस की ओर से बड़ी मात्रा में तस्करी के सामान के साथ नाइजीरियाई रैकेट का भंडाफोड़ इस शंका को और मजबूत करता है. गांजा मुख्यतः ट्रकों के जर‍िए बड़ी मात्रा में लाया जाता था. अब, ड्रग तस्‍करों ने सप्‍लाई का तरीका बदलकर कारों, ट्रेनों के जर‍िये कम मात्रा में इसकी सप्‍लाई करना शुरू कर द‍िया है. अब इसमें आम तौर पर महिलाओं और बच्चों को यूज क‍िया जा रहा है. जैसे कोई परिवार ट्रेवल‍िंग करता है तो उन पर क‍िसी तरह को शक नहीं हो.

दिल्ली पुल‍िस ने 15 जिलों में की 325 जगहों पर छापेमारी, 74 पकड़े

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने ऑपरेशन कवच 5.0 के तहत 31 अगस्‍त से 1 सितंबर की मध्यरात्रि के दौरान नार्को-अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कई टीमें गठ‍ित की थीं. दिल्ली पुल‍िस के सभी 15 जिलों में 325 जगहों पर छापेमारी की गई. इन छापों के दौरान, बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के साथ 66 एनडीपीएस मामलों में 74 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ऑपरेशन के दौरान करीब 108.93 ग्राम हेरोइन, 66.28 किलो गांजा, 1100 ग्राम चरस, 16 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया. इसके अलावा, दिल्ली आबकारी अधिनियम के कुल 54 मामले भी दर्ज किए गए, जिसमें 54 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और अवैध शराब की 78 बोतलें, 24 बीयर, 5089 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली समेत कई राज्‍यों में फैला अवैध ड्रग सप्‍लाई का जाल, क्राइम ब्रांच ने 25 हजार का ईनामी ड्रग्‍स पेडलर को ओडिशा से दबोचा

Last Updated : Sep 3, 2024, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details