मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड चैंपियन का ग्वालियर में ग्रैंड वेलकम, सीनियर टीम में सिलेक्ट होना वैष्णवी का ड्रीम - CRICKETER VAISHNAVI SHARMA

ग्वालियर की रहने वाली महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन किया. ग्वालियर लौटने पर स्वागत हुआ.

CRICKETER VAISHNAVI SHARMA
वैष्णवी शर्मा का ग्वालियर में ग्रैंड वेलकम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 6:25 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 6:39 AM IST

वर्ल्ड चैंपियन का ग्वालियर में ग्रैंड वेलकम, सीनियर टीम में सिलेक्ट होना वैष्णवी का ड्रीम

ग्वालियर:दक्षिण अफ्रीका जैसी सशक्त टीम को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप हासिल करने वाली महिला क्रिकेट टीम की सदस्य वैष्णवी शर्मा का उनके गृह नगर ग्वालियर में जोरदार स्वागत किया गया. 2 फरवरी को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुए फाइनल मुकाबले में अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से हराया था.

वैष्णवी की कुंडली में था क्रिकेट खेलने का योग
मध्य प्रदेश की दो खिलाड़ी इंदौर की आयुषी और ग्वालियर से वैष्णवी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहीं. वैष्णवी शर्मा मंगलवार दोपहर को ग्वालियर पहुंची. जहां उनके समर्थकों और प्रशंसकों ने पुष्पहारों से उनका जोरदार स्वागत किया. खास बात यह है कि वैष्णवी शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ज्योतिषाचार्य हैं. उनका कहना है कि ''वैष्णवी की कुंडली में क्रिकेट खेल में शिखर पर पहुंचने का योग था. इसी के अनुरूप उन्होंने वैष्णवी को 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट की प्रैक्टिस कराना शुरू कर दिया था.''

वैष्णवी का ग्वालियर में ग्रैंड वेलकम (ETV Bharat)

सीनियर महिला टीम में सेलेक्ट होना सपना
वैष्णवी की रुचि बोलिंग में थी. लेफ्ट हैंड से बॉलिंग करने वाली वैष्णवी फिलहाल 12वीं कक्षा में पढ़ रही है. उनका सपना है कि वह सीनियर महिला टीम में सेलेक्ट होकर एक बार फिर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करें. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को दी गई शिकस्त को लेकर कहा कि, ''भारत की महिला क्रिकेट टीम एक बार पहले भी वर्ल्ड कप पर कब्जा कर चुकी है. इस बार भी 9 महीने की प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ियों को पूरा भरोसा था कि वह वर्ल्ड कप को हासिल करेंगी. ईश्वर ने साथ दिया और सफलता सबके सामने है.''

समर्थकों और प्रशंसकों ने पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया (ETV Bharat)
सीनियर टीम में सिलेक्ट होना ड्रीम (ETV Bharat)

उल्लेखनीय है कि इस सीरीज में वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए हैं. उनके पिता पंडित नरेंद्र शर्मा का कहना है कि, ''ग्रह नक्षत्र के हिसाब से उन्होंने बेटी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उन्होंने पढ़ाई के लिए कभी वैष्णवी पर जोर नहीं डाला.''

Last Updated : Feb 5, 2025, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details