जयपुर. राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक राहत भरी खबर है. 22 जुलाई से राजस्थान में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें सबसे पहले अंडर-19 स्टेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. आर्थिक कंगाली से जूझ रहे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए राहत भरी खबर यह है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को सीधे भुगतान बीसीसीआई की ओर से किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों को भी वेतन का भुगतान बीसीसीआई सीधे करेगा.
एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि हाल ही में उनकी मुलाकात बीसीसीआई के सचिव जयशाह के साथ हुई. उन्होंने आश्वासन दिया है कि टूर्नामेंट में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके अलावा खिलाड़ियों को मैच फीस का भुगतान भी बीसीसीआई अपने स्तर पर करेगा. बीसीसीआई सचिव ने एडहॉक कमेटी के समक्ष आ रही सभी दिक्कतों को सुना. उनका कहना था कि कानूनी औपचारिकताओं में समय लग सकता है, लेकिन इस दौरान क्रिकेट सीजन को प्रभावित नहीं होने देंगे. इसके अलावा कर्मचारियों को वेतन भी बीसीसीआई की ओर से दिया जाएगा.