गिरिडीहः जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गांडेय-जामताड़ा मार्ग पर बेलाटांड़ के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित घरों में जा घुसा. हादसे में दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.
बाल-बाल बचे घर के लोग
बताया जाता है कि सीमेंट लोड ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे दो घरों में घुस गया. गनीमत यह रही कि हादसे में घर के लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि घटना के वक्त लोग घरों में सोए हुए थे. वहीं घटना की सूचना पाकर अहिल्यापुर थाना पुलिस और काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृत चालक के शव को निकाला.
मशक्कत से चालक के शव को निकाला
वहीं घटना के संबंध में अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद चालक का शव ट्रक के स्टीयरिंग में फंस गया था. जेसीबी के माध्यम से टूटे मकान के मलबे को हटाकर चालक के शव को निकाला गया.