झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना: बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घरों में जा घुसा, चालक की दबकर मौत - ROAD ACCIDENT

Road accident in Giridih. गिरिडीह में रफ्तार का कहर दिखा है. सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की जान चली गई है.

Road Accident In Giridih
गिरिडीह में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 1:09 PM IST

गिरिडीहः जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गांडेय-जामताड़ा मार्ग पर बेलाटांड़ के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित घरों में जा घुसा. हादसे में दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.

बाल-बाल बचे घर के लोग

बताया जाता है कि सीमेंट लोड ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे दो घरों में घुस गया. गनीमत यह रही कि हादसे में घर के लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि घटना के वक्त लोग घरों में सोए हुए थे. वहीं घटना की सूचना पाकर अहिल्यापुर थाना पुलिस और काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृत चालक के शव को निकाला.

जानकारी देते अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मशक्कत से चालक के शव को निकाला

वहीं घटना के संबंध में अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद चालक का शव ट्रक के स्टीयरिंग में फंस गया था. जेसीबी के माध्यम से टूटे मकान के मलबे को हटाकर चालक के शव को निकाला गया.

धनबाद के भागा का निवासी था चालक

पुलिस ने शव की शिनाख्त धनबाद के भागा निवासी विकास यादव के रूप में की है. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मृत चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाः दो मजदूर की मौत, आर्मी जवान सहित तीन लोग घायल - Road accident

गिरिडीह में दो साइकिल की टक्कर में एक मौत, एक घायल

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना: बुलेट की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 114-A जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details