उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 2 हादसे; मां-बेटे समेत 3 मौत, उन्नाव में डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, फिरोजाबाद में पिकअप ने छात्रा को रौंदा - FIROZABAD ACCIDENT

फिरोजाबाद में हादसा, नाले में बच्चों को तलाशती रही पुलिस, आरोपी पिकअप चालक गिरफ्तार.

फिरोजाबाद में सड़क हादसा
फिरोजाबाद में सड़क हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 9:16 AM IST

Updated : Dec 28, 2024, 1:30 PM IST

फिरोजाबाद/उन्नाव : जिले में शुक्रवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने स्कूल से लौट रहीं तीन छात्राओं को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो छात्राएं घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उन्नाव में हुए हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई.

मृतक छात्रा की पहचान 8 वर्षीय पायल पुत्री योगेंद्र रूप में हुई है. वह फरिहा थाना क्षेत्र के गांव अंधपुरा की रहने वाली थी. वह कक्षा चार में पढ़ती थी. रोजाना की भांति वह शुक्रवार को अपने दोस्तों शिवांगी और मांडवी के साथ स्कूल गई थी. लगभग तीन बजे वह स्कूल की छुट्टी के बाद लौटकर आ रही थी, तभी कालेश्वर मंदिर के पास अनियंत्रित पिकअप ने सड़क के किनारे चल रही छात्राओं को टक्कर मार दी.

हादसे में पायल की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शिवांगी और मांडवी घायल हो गईं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवांगी मृतका की सगी बहन है, जबकि मांडवी चचेरी बहन है.

इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, फरिहा थाने के थानाध्यक्ष रमित कुमार वर्मा ने बताया कि पिकअप की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि दो स्टूडेंट्स घायल हैं. पिकअप पुलिस के कब्जे में है. ड्राइवर को भी अरेस्ट कर लिया गया है.

इस घटना के बाद पुलिस समीप के ही एक नाले में छात्राओं को खोजती नजर आई. दरअसल ग्रामीणों को यह आशंका थी कि दुर्घटनास्थल के समीप बह रहे नाले में में भी कुछ बच्चे गिर गए हैं.

उन्नाव में डंपर ने बाइक सवार मां बेटे को रौंदा : उन्नाव के थाना दही क्षेत्र के विशाल मोटर्स के सामने शनिवार सुबह एक डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटे मोनू सैनी (29) और उनकी मां रानी सैनी (50) की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मूल रूप से ग्राम कनिगांव, थाना आसीवन, जनपद उन्नाव के निवासी थे. मोहोल्ला आवास विकास बी ब्लॉक में किराए पर रहते थे.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि डंपर के चालक को हिरासत में लिया गया है. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वोल्वो बस में वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत, 7 लोग घायल

यह भी पढ़ें :बेकाबू स्कूल बस की टक्कर से साइकिल सवार दसवीं के छात्र की मौत, भीड़ ने चालक को पकड़ा

Last Updated : Dec 28, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details