फिरोजाबाद/उन्नाव : जिले में शुक्रवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने स्कूल से लौट रहीं तीन छात्राओं को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो छात्राएं घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उन्नाव में हुए हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई.
मृतक छात्रा की पहचान 8 वर्षीय पायल पुत्री योगेंद्र रूप में हुई है. वह फरिहा थाना क्षेत्र के गांव अंधपुरा की रहने वाली थी. वह कक्षा चार में पढ़ती थी. रोजाना की भांति वह शुक्रवार को अपने दोस्तों शिवांगी और मांडवी के साथ स्कूल गई थी. लगभग तीन बजे वह स्कूल की छुट्टी के बाद लौटकर आ रही थी, तभी कालेश्वर मंदिर के पास अनियंत्रित पिकअप ने सड़क के किनारे चल रही छात्राओं को टक्कर मार दी.
हादसे में पायल की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शिवांगी और मांडवी घायल हो गईं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवांगी मृतका की सगी बहन है, जबकि मांडवी चचेरी बहन है.
इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, फरिहा थाने के थानाध्यक्ष रमित कुमार वर्मा ने बताया कि पिकअप की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि दो स्टूडेंट्स घायल हैं. पिकअप पुलिस के कब्जे में है. ड्राइवर को भी अरेस्ट कर लिया गया है.