लखनऊ :ठाकुरगंज के हुसैनाबाद में शुक्रवार की देर रात एक कार बेकाबू हो गई. कार ने एक के बाद एक करके कई लोगों को टक्कर मार दी. चालक ने करीब एक किमी तक व्यस्त इलाके में स्पीड से कार दौड़ाई. रास्ते में जो मिला उसे टक्कर मारकर आगे बढ़ता रहा. पुलिस और भीड़ कार का पीछा कर रही थी. मुफ्तीगंज के पास लोगों ने चालक को पकड़ लिया. जमकर उसकी धुनाई की. कार को भी बुरी तरह तोड़ दिया. पुलिस भीड़ से चालक को छुड़ाकर चौकी लेकर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रूमी गेट के पास एक कार बेकाबू हो गई. कार हुसैनाबाद, सतखंडा में भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ती रही. चालक ने रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. लोगों के शोर मचाने पर भी चालक ने कार नहीं रोकी. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. भीड़ कार का पीछा करने लगी. कुछ ही देर में पुलिस भी कार के पीछे लग गई.