उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा - Lucknow accident

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ में ठाकुरगंज के हुसैनाबाद में एक कार बेकाबू हो गई. कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पीट दिया. कार पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाया.

पुलिस भीड़ से चालक को छुड़ाकर पुलिस चौकी लेकर पहुंची.
पुलिस भीड़ से चालक को छुड़ाकर पुलिस चौकी लेकर पहुंची. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ :ठाकुरगंज के हुसैनाबाद में शुक्रवार की देर रात एक कार बेकाबू हो गई. कार ने एक के बाद एक करके कई लोगों को टक्कर मार दी. चालक ने करीब एक किमी तक व्यस्त इलाके में स्पीड से कार दौड़ाई. रास्ते में जो मिला उसे टक्कर मारकर आगे बढ़ता रहा. पुलिस और भीड़ कार का पीछा कर रही थी. मुफ्तीगंज के पास लोगों ने चालक को पकड़ लिया. जमकर उसकी धुनाई की. कार को भी बुरी तरह तोड़ दिया. पुलिस भीड़ से चालक को छुड़ाकर चौकी लेकर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को छुड़ाया. (Video Credit; ETV Bharat)

एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रूमी गेट के पास एक कार बेकाबू हो गई. कार हुसैनाबाद, सतखंडा में भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ती रही. चालक ने रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. लोगों के शोर मचाने पर भी चालक ने कार नहीं रोकी. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. भीड़ कार का पीछा करने लगी. कुछ ही देर में पुलिस भी कार के पीछे लग गई.

मुफ्तीगंज के पास लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. इसके बाद उसे बुरी तरह पीट दिया. इसके अलावा ईंट पत्थर लेकर कार पर भी हमला बोल दिया. कार की छत, आगे का शीशा, बोनट समेत अन्य हिस्से को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने भीड़ के चंगुल से कार चालक को छुड़ाया. इसके बाद उसे पुलिस चौकी लेकर पहुंच गई. स्थानीय लोगों के अनुसार कार ने करीब 5 लोगों को टक्कर मारी. कार के अंदर शराब की बोतलें भी रखी थीं.

यह भी पढ़ें :जिस कलश के सहारे ताजमहल में कब्रों पर टपका पानी, वह कभी 466 किलो सोने का था, अंग्रेजों ने बदल दिया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details