हाथरस :एक बेकाबू कार गुरुवार रात सड़क किनारे नहर में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कार सवार बाकी बचे 5 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष है. सभी लोग अलीगढ़ में हुए एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. दुर्घटना हाथरस जिले के जरेरा क्षेत्र में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दी है.
जानकारी के मुताबिक, एटा जिले के जलेसर का रहने वाला परिवार अलीगढ़ जिले में शादी के पारिवारिक कार्यक्रम में गया था. वापस एटा लौटते वक्त जब उनकी कार जरेरा नहर के किनारे से गुजर रही थी, तब संभवतः कार ड्राइवर ने किसी वजह से कंट्रोल खो दिया. बेकाबू कार सीधे नहर (बंबा) में गिर गई.
दुर्घटना में डॉ. बबलू (47) पुत्र टुशन पाल, पूनम (28) पत्नी मानवेंद्र, काव्या (3) पुत्री मानवेंद्र, भूमि (1) पुत्री मानवेंद्र सभी निवासी निवासी सराय राजनगर, जलेसर, एटा की मौत हो गई है. जबकि चिरांशी (5) पुत्री विमल, सुनीता (35) पत्नी विमल, वैष्णवी (6) पुत्री विमल, कल्पना (12) पुत्री सत्य प्रकाश और गुलशन (18) पुत्री राजेंद्र घायल हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है.