उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्ते के मौसा की घिनौनी हरकत, घर में अकेला पाकर नातिन संग किया दुष्कर्म - Rape with granddaughter - RAPE WITH GRANDDAUGHTER

बच्चियों संग रेप के मामलों में अक्सर घर का कोई अपना ही शामिल होता है. ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. रिश्ते में लगने वाले मौसा ने नातिन संग दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

Etv Bharat
नातिन के साथ दुष्कर्म (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 1:31 PM IST

कानपुर : शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में उसके रिश्ते में लगने वाले मौसा ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया.

अक्सर ही घर पर आता-जाता था आरोपी :युवक ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट काम करता है. ऐसे में वह अक्सर ही घर पर बेटी को छोड़कर निकल जाता था. आरोपी का उसके घर पर अक्सर आना जाना था. सोमवार को आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर दी. उसने अपनी नातिन के साथ रेप किया. युवक ने पुलिस वालों से कहा, कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. वहीं आसपास के क्षेत्रीय लोगों का भी कहना था, कि आरोपी ने ऐसा काम किया है जिससे रिश्ते तार-तार हो गए.

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया, कि युवक ने थाने पर आकर जैसे ही तहरीर दी थी, वैसे ही पुलिस टीम को युवक के घर पर भेजा गया था. उसके परिजनों द्वारा ही आरोपी मौसा की पूरी जानकारी लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपी और बच्ची का मेडिकल भी कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-गाजियाबाद की छात्रा से गैंग रेप; अपहरण करके 24 जून से 6 जुलाई तक जम्मू के होटल में रखा, फिर गाजियाबाद में छोड़ा - Student Gang Rape

बिल्हौर में एक युवक ने 80 साल की वृद्धा संग किया था रेप : वैसे तो अक्सर ही पुलिस के सामने दुष्कर्म के मामले आते रहते हैं. हालांकि, कुछ समय पहले ही कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में 80 साल की वृद्धा के साथ भी दुष्कर्म कर इंसानियत को शर्मसार कर दिया था.

यह भी पढ़े-सोशल मीडिया पर युवती को मिली तेजाब फेंकने की धमकी, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक युवक रेप के मामले में जा चुका है जेल - Threat to throw acid on girl

ABOUT THE AUTHOR

...view details