कानपुर : शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में उसके रिश्ते में लगने वाले मौसा ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया.
अक्सर ही घर पर आता-जाता था आरोपी :युवक ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट काम करता है. ऐसे में वह अक्सर ही घर पर बेटी को छोड़कर निकल जाता था. आरोपी का उसके घर पर अक्सर आना जाना था. सोमवार को आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर दी. उसने अपनी नातिन के साथ रेप किया. युवक ने पुलिस वालों से कहा, कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. वहीं आसपास के क्षेत्रीय लोगों का भी कहना था, कि आरोपी ने ऐसा काम किया है जिससे रिश्ते तार-तार हो गए.
इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया, कि युवक ने थाने पर आकर जैसे ही तहरीर दी थी, वैसे ही पुलिस टीम को युवक के घर पर भेजा गया था. उसके परिजनों द्वारा ही आरोपी मौसा की पूरी जानकारी लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपी और बच्ची का मेडिकल भी कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-गाजियाबाद की छात्रा से गैंग रेप; अपहरण करके 24 जून से 6 जुलाई तक जम्मू के होटल में रखा, फिर गाजियाबाद में छोड़ा - Student Gang Rape