उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत, हाथी ने किसान को पटक पटककर मार डाला - road accident in Haridwar - ROAD ACCIDENT IN HARIDWAR

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शनिवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पहले मामले में बाइक सवार मामा-भांजे सड़क हादसे का शिकार हो गए. वहीं दूसरे मामले में हाथी ने किसान को पटक पटककर मार डाला.

haridwar
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 9:11 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 10:16 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में शनिवार 27 जुलाई को दो अलग-अलग घटनाओं में मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पहला मामला सड़क हादसे जुड़ा है, जिसमें मामा-भांजे की मौत हुई है. वहीं दूसरा मामला हाथी के आतंक का है, जहां हाथी ने एक किसान को पटकर मार दिया. इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे में मामा-भांजे: पहला मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव का है. यहां पर बाइक सवार मामा-भांजे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

मृतकों की शिनाख्त एजाज और अल्ताफ निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपुतान के रूप में हुई. बताया गया है कि अल्ताफ पिछले करीब 15 साल से बढ़ेडी राजपुतान में रह रहा था और अपने भांजे राव एजाज के साथ अपने पुश्तैनी गांव थापल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश जा रहा था. जैसे ही मामा-भांजे बुधवाशहीद गांव के पास पहुंचे, तभी हरियाणा नंबर की कार ने रॉन्ग साइड जाकर उन्हें टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मृतकों के परिवारों को घटना की जानकारी दी. वहीं दोनों की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिवारों में कोहराम मच गया. बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में एजाज और अल्ताफ की मौत हो गई. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हाथी का आतंक: वहीं, दूसरी घटना भी बुग्गावाला थाना क्षेत्र की है. यहां पर खेत में रखवाली करने गए एक किसान को हाथी ने बेरहमी से पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया. बताया गया कि बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम शहीदवाला निवासी बुजुर्ग स्वराज सिंह अपने खेत में रखवाली करने गए थे. सुबह तड़के उनकी आंख लग गई तभी हाथी ने उनपर हमला कर दिया और किसान को पटक पटककर मार डाला.

वहीं अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और वनविभाग के अधिकारियों पर लापरवाही व क्षेत्र में गश्त न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व भी बुग्गावाला रोशनाबाद मार्ग पर टहल रहे हरिपुर निवासी युवक को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त नहीं की जा रहा है, जिससे ग्रामीण दशहत में है. वहीं रेंजर खानपुर मोहन सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मृतक के परिवार को सहायता राशि का चेक भी दिया गया है, इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 27, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details