रुड़की:हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में शनिवार 27 जुलाई को दो अलग-अलग घटनाओं में मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पहला मामला सड़क हादसे जुड़ा है, जिसमें मामा-भांजे की मौत हुई है. वहीं दूसरा मामला हाथी के आतंक का है, जहां हाथी ने एक किसान को पटकर मार दिया. इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
सड़क हादसे में मामा-भांजे: पहला मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव का है. यहां पर बाइक सवार मामा-भांजे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
मृतकों की शिनाख्त एजाज और अल्ताफ निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपुतान के रूप में हुई. बताया गया है कि अल्ताफ पिछले करीब 15 साल से बढ़ेडी राजपुतान में रह रहा था और अपने भांजे राव एजाज के साथ अपने पुश्तैनी गांव थापल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश जा रहा था. जैसे ही मामा-भांजे बुधवाशहीद गांव के पास पहुंचे, तभी हरियाणा नंबर की कार ने रॉन्ग साइड जाकर उन्हें टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मृतकों के परिवारों को घटना की जानकारी दी. वहीं दोनों की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिवारों में कोहराम मच गया. बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में एजाज और अल्ताफ की मौत हो गई. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.