हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में दो पीढ़ियों का कत्ल, तीन पीढ़ियां सलाखों के पीछे, ज़मीन के लिए कई जिंदगियां तबाह - UNA DOUBLE MURDER

एक पंचायत प्रधान जमीन के टुकड़े के लिए अपना पति और बेटा एक पल में खो चुकी है. कुल पांच पीढ़ियां तबाह हो गईं हैं.

हिमाचल के ऊना में डबल मर्डर की पूरी कहानी
हिमाचल के ऊना में डबल मर्डर की पूरी कहानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 1:52 PM IST

ऊना: सोमवार 23 दिसंबर को एक आम सुबह लग रही थी लेकिन ऊना जिले के भदसाली में गोलियों की आवाज ने शांत लग रही सुबह को खूनी चीख पुकार में बदल दिया. पल भर के गुस्से की सजा दो परिवारों ने ऐसी भुगती कि एक परिवार की दो पीढ़ियों का कत्ल हो गया और दूसरे परिवार की तीन पीढ़ियां कानून के शिकंजे में हैं.

ज़मीन विवाद में गई जान

हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में सोमवार को जमीन विवाद में हरोली की भदसाली ग्राम पंचायत की प्रधान के पति और बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया. सोमवार सुबह पहले लड़ाई हुई और फिर मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. दो लोगों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है. जमीन की जंग में बाप-बेटे की सांसों की डोर टूट चुकी थी.

अपने पति संजीव कुमार और बेटे रविंद्र को खो चुकी सरोज का रो-रोकर बुरा हाल है. वो भी बताती हैं कि जमीन के कारण झगड़े में उनके पति और बेटे की हत्या हुई है. पंचायत प्रधान सरोज अपने पति और बेटे को खो चुकी हैं. एक जमीन के टुकड़े के लिए दो पीढ़ियां भेंट चढ़ गई.

ऊना जिले के हरोली की भदसाली ग्राम पंचायत का है मामला (ETV Bharat)

तीन पीढ़ियां सलाखों के पीछे

डबल मर्डर ने पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. आरोपियों की पहचान पहले ही हो चुकी थी और 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. इनमें से 4 एक ही परिवार के हैं. कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां अब पुलिस के कब्जे में है.

"भदसाली में पिता और पुत्र की दुनाली से हत्या की गई. मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस हथियार बरामद करने में जुटी है- राकेश सिंह, एसपी, ऊना

एक ही परिवार के गिरफ्तार आरोपियों में भदसाली निवासी रमेश चंद्र के साथ उसके बेटों ओमप्रकाश, देशदीप जसवाल और पोता अनुज जसवाल को गिरफ्तार किया है. पांचवा आरोपी हरदीप राणा उर्फ हनी भी रमेश चंद के परिवार से ही बताया जा रहा है. इनमें मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल है जिसपर गोली मारकर पिता-पुत्र को मौत के घाट उतारने का आरोप है.

नेशनल लेवल शूटर रहा है मुख्य आरोपी

ऊना डबल मर्डर का मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल उर्फ दीपू नेशनल लेवल का शूटर रहा है. जो राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है. पुलिस के मुताबिक सोमवार को पहले दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा और मारपीट हुई थी. उस वक्त देशदीप ऊना में था. जैसे ही उसे झगड़े की बात पता चली उसने लाइसेंसी बंदूक लेकर संजीव और रविंद्र पर गोली चला दी. हालांकि पुलिस ने अब तक हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद नहीं किया है.

ऊना डबल मर्डर केस में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है (ETV Bharat)

"सोमवार सुबह पहले दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा हुआ था. उस वक्त मुख्य आरोपी ऊना में था. जब उसे ये पता लगा तो वो बंदूक लेकर पहुंचा और पिता-पुत्र को गोली मार दी." - राकेश सिंह, एसपी, ऊना

जमीन के लिए झगड़ा और फिर एक पल के गुस्से ने दो पीढ़ियों को खत्म कर दिया और तीन पीढ़ियां सलाखों के पीछे हैं. पीड़ित परिवार की ओर से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:20 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, अब हिमाचल में मिली कर्नाटक की साकम्मा, कहानी फिल्मी नहीं रियल है

ये भी पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़ी हमीरपुर की महिला चोर, ₹12.63 लाख की हुई थी चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details