प्रयागराज: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने चौथी चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर अहमद और अली अहमद के खिलाफ कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में हुए उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब जिले के धूमंगनज थाने की पुलिस ने चौथी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद और नैनी सेंट्रल जेल में बंद छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि, माफिया के जेल में बंद बेटों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. वहीं डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि, इस ट्रिपल मर्डर के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पहले ही 3 चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में सबसे पहले मई 2023 में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उसके बाद यह तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गयी है.
माफिया अतीक अहमद के लखनऊ जेल में बंद बेटे उमर का उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज पुलिस ने जेल में जाकर बयान दर्ज कर लिया है. इससे पहले पुलिस नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद का भी बयान दर्ज कर चुकी है. चार्जशीट दाखिल करने से पहले पुलिस की टीम ने नैनी और लखनऊ जेल में जाकर माफिया के बेटों से पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने कई अहम खुलासे किए थे.