उमरिया. मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. रविवार को बांधवगढ़ के खितौली जोन में सफारी करने गए पर्यटकों ने एक नहीं बल्कि कई बाघ एकसाथ देखे. दरअसल, पर्यटकों ने खितौली जोन में एक बाघिन को अपने पूरे कुनबे के साथ शिकार घसीटते हुए देखा. कई पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. (File Photo)
'कांटीवाह' बाघिन की है ये टेरेटरी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटकों को खितौली जोन में मूणातारा तालाब के पास बाघिन अपने शावकों के साथ नजर आई. जो बाघिन शिकार के बाद मृत जानवर को घसीटती नजर आई वह 'कांटीवाह' बाघिन थी और यह उसी की टेरेटरी थी. खितौली जोन में इस बाघिन ने अपने तीन शावकों के साथ टेरेटरी बनाई है. बाघिन कांटीवाह की उम्र लगभग 7 वर्ष है और उसके तीन शावकों की उम्र लगभग 10 महीने है.
Read more - |