उमरिया।एक तरफ जिले के बांधवगढ़ में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है, वहीं तेजी से कम भी होती हुई नजर आ रही है. प्रबंधन चाहे कितने भी दावे क्यों न कर ले, लेकिन वह बाघों को ट्रैप कर पाने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है. बाघों के पैदा होने से लेकर बड़े होने तक चारों तरफ कैमरे को लगाकर बाघ के बच्चों की निगरानी की जाती है. फिर भी बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फिर सामने आया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघिन की मौत हो गई है.
साल की शुरुआत से लगातार हो रही मौतें
2024 की शुरुआत में बांधवगढ़ के पतोर रेंज के चिल्हारी बीट में 9 जनवरी को बाघ की मौत की सूचना मिली थी. जहां एक शावक मृत पाया गया था. इसके बाद फिर 18 जनवरी को आपसी द्वंद में एक बाघ की मौत की पुष्टि हुई. उसके बाद बुधवार को फिर एक बाघ शावक की मौत से हडकंप मच गया. अब एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत हो गई है. घटना पार्क के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत पटपरहा हार के किलहारी बीट की है. जहां पार्क के गस्ती दल को बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को एक बाघिन का शव मिला है.