उमरिया।एक बार फिर एग्जाम के दौरान शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है. कक्षा नौवीं के संस्कृत विषय की परीक्षा के दौरान तीन दिन बाद होने वाले विज्ञान विषय के पेपर का लिफाफा खोल दिया गया. इस दौरान परीक्षा ड्यूटी पर तैनात एक महिला शिक्षक ने उसे विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र की फोटो अपने मोबाइल से खींच ली, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने इस मामले में लापरवाह तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.
तीन दिन बाद होने वाले पेपर को वितरित कर दिया
दरअसल, 20 मार्च को 9वीं कक्षा का संस्कृत विषय का पेपर हो रहा था. जबकि विज्ञान विषय की परीक्षा 23 मार्च को होनी है. लेकिन 20 मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा के दिन ही विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र परीक्षा हाल में पहुंच गए. परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षक द्वारा प्रश्न पत्र का लिफाफा खोल दिया गया. इस दौरान साथी महिला शिक्षक ने प्रश्न पत्र की मोबाइल से फोटो खींच ली और उसे फोटो को परीक्षा प्रभारी को सेंड कर दिया. यह मामला जिले के पाली जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया-01 शासकीय माध्यमिक हाई स्कूल का है.
ये खबरें भी पढ़ें... |