उमरिया।कभी-कभी प्यार में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो जीवन भर का दर्द दे जाती हैं. प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका को मौत के घाट उतारा. फिर उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने जा ही रहा था कि रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को देख पकड़े जाने के डर से आरोपी ने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल प्रेमिका की तो मौत हो चुकी है लेकिन प्रेमी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
प्रेमिका की शादी हो जाने से नाराज था युवक
पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र का है. इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक आरोपी प्रेमी थाना मानपुर जिला उमरिया के चेचरिया गांव का रहने वाला है. वही उसकी प्रेमिका जिसका नाम ममता है वह अहिरगवां गांव थाना बेनीबारी अनूपपुर जिले की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि ये युवक इस लड़की से बेहद प्यार करता था, लेकिन बीते 6 महीने पहले ही लड़की की शादी हो गई, जिससे वह नाराज चल रहा था.
पहले प्रेमिका को मारा, फिर अपनी जान देने की कोशिश
इस घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को उसने जंगल में लड़की को मिलने के लिए बुलाया, क्योंकि प्रेमिका अमरकंटक में रहकर पढ़ाई कर रही थी, इसलिए जंगल में उससे मिलने चली गई. जहां आरोपी प्रेमी ने मौका देखकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार में चाकू तथा बड़े हथियार के साथ तेजाब रखकर जा रहा था. तभी रास्ते में उमरिया जिले के पानी थाना क्षेत्र के घुनघुटी चौकी अंतर्गत खामा के जंगल में उसकी गाड़ी पहुंची और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.