उमरिया।आम तौर पर बाघ, बाघिन के साथ शावकों को बर्दाश्त नहीं करता और उन पर हमला करके उन्हें खत्म करने की कोशिश करता है. इस दौरान बाघिन भी बाघ पर हमला कर देती है और इस पशुसंग्राम का अंत किसी एक की मौत पर होता है. इसके विपरीत बांधवगढ़ के खितौली रेंज मे छोटा भीम, तारा और उनके चार शावक एक परिवार की तरह रह रहे हैं. इन्हें देखने वाले बताते हैं कि तारा और छोटा भीम तो सीता और चार्जर की प्रेमकथा को दोहरा रहे हैं. चार्जर भी सीता के साथ इसी तरह रहता था और उसके शावक का भी ख्याल रखता था.
पिता की जिम्मेदारी निभा रहा छोटा भीम
कुछ दिन पहले छोटा भीम की तारा के चार शावकों के साथ एक ताजा तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में तारा के चारों शावक छोटा भीम के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन तारा इसमें नहीं है. यह तारा का छोटा भीम पर भरोसा ही है कि वह अपने शावकों को छोटा भीम के साथ छोड़कर कहीं भी जा सकती है. वीडियो में छोटा भीम शावकों के साथ एक जिम्मेदार पिता की तरह नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले खितौली गेट के पास वाले तालाब में बनाई गई यह वीडियो काफी चर्चा में है.
पूरा परिवार रहता है एक साथ
बाघों की सघनता एवं सहजता से बाघ दर्शन के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन तारा पर्यटकों की आंख का तारा बनी हुई है. बाघिन तारा ने दूसरी बार में चार शावकों को जन्म दिया है. इस बाघिन ने खितौली गेट के समीप ही अपनी डमडमा नाले एवं उसके आस-पास अपनी बाघ टैरोटी बना रखी है. तारा ने जब पहली बार तीन शावकों को जन्म दिया था तो वह उन्हें बचा नहीं पाई. दरअसल उन शावकों को जवान होते ही बाघ ने मार दिया था. तारा बाघिन अपने मौजूदा चार शावकों और छोटा भीम के साथ इस क्षेत्र में रह रही है.