मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ में मां से बिछड़ते ही बीमार हुआ हाथी का बच्चा, डॉक्टरों ने लिया हाथों हाथ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी का एक बच्चा बीमार हालत में मिला है. डॉक्टर्स की टीम ने इलाज शुरू कर दिया है.

BANDHAVGARH BABY ELEPHANT SEPARATE HERD
बांधवगढ़ में मां से बिछड़ा हाथी का बच्चा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 5:27 PM IST

उमरिया:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद जहां हड़कंप मचा हुआ है और ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और अब यहीं हाथी का एक बच्चा बीमार हालत में मिला है. जिसके बाद प्रबंधन के सामने फिर चुनौती है कि कैसे हाथी के बच्चे को स्वस्थ किया जाए. फिलहाल डॉक्टर की टीम उसके इलाज में जुटी हुई है.

बीमार हालत में मिला हाथी का बच्चा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को पनपथा बफर एरिया के छतवा गांव के पास संदिग्ध स्थिति में हाथी का एक छोटा बच्चा बीमार अवस्था में मिला है. जैसे ही इस हाथी के बच्चे की जानकारी बांधवगढ़ प्रबंधन को लगी, डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची. बांधवगढ़ के आला अधिकारी भी पहुंचे और उसके इलाज में जुट गए. हाथी के छोटे बच्चे की निगरानी लगातार की जा रही है इसकी उम्र लगभग एक साल बताई जा रही है.

झुंड से बिछड़ा हाथी का बच्चा

इस हाथी के छोटे बच्चे को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने झुंड से बिछड़ गया है. अपनी मां की तलाश में लगातार जंगल की खाक छान रहा था और इधर-उधर भटक रहा था. जिसके बाद यह परेशान होकर बीमार हो गया है, हालांकि डॉक्टर इसका इलाज कर रहे हैं और अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. हालांकि हाथी का ये छोटा बच्चा किस झुंड का है, अभी ये तय नहीं हो पाया है. इस हाथी के बच्चे के बारे में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन और डिटेल जानकारी जुटा रहा है.

'अब हाथी का बच्चा खतरे से बाहर'

इस मामले को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा का कहना है कि "हाथियों के झुंड के साथ हाथी का बच्चा दिखाई दे रहा था. ग्रामीणों से बात की गई है, गांव के पास हाथियों का झुंड दिखाई दिया है. डॉक्टर की टीम इलाज में जुटी हुई है अब हाथी का यह छोटा बच्चा स्वस्थ है." बता दें कि अभी हाल ही में 29, 30 और 31 अक्टूबर को 3 दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद से पूरा देश हिल गया है और हाथियों की इस मौत के बाद कई जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details