लखनऊ : राजधानी लखनऊ अपनी तहजीब के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि लखनऊ में साल में चार बार सिल्क एग्जीबिशन आयोजित होती है. जिसमें अलग-अलग राज्यों से कारीगर अपने यहां की विशेष हस्त कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं. शहर के कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में चार दिवसीय सिल्क इंडिया एग्जिबिशन की शुरुआत हुई है. एग्जीबिशन में 18 राज्यों से बुनकर अपने राज्यों की विशेषताओं को प्रदर्शित कर रहे हैं. जिसे लखनऊवासी बड़े ही मन से पसंद कर रहे हैं. इसमें महिलाओं के लिए सलवार कमीज, साड़ी और कुर्ती शामिल हैं. सिल्क एग्जीबिशन में कांजीवरम उपाड़ा, गढ़वाल पटोला, बैंगलोर सिल्क, कांथा वर्क, डकारी जामदानी, पैठानी, बनारसी, भागलपुरी की साड़ियों, कश्मीरी पश्मीना साड़ियां, सूट सॉल जैकेट स्टोल आदि बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. सिल्क एक्सपो व सेल लखनऊ में देशभर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाइनरों ने अपने अपने प्रदेश की संस्कृति काव्य और त्यौहारों को सिल्क पर छापा है.
सिल्क एग्जीबिशन में खरीदारी के लिए पहुंचीं दिलप्रीत भाटिया ने बताया कि सिल्क एक्सपो में बहुत अच्छी-अच्छी क्वालिटी की साड़ियां उपलब्ध हैं. स्पेशियली यहां पर अलग-अलग प्रदेशों के विशेष कारीगरी वाली साड़ियां हैं, जिन्हें देखकर ही मन खुश हो रहा है. फिलहाल उन्होंने दो साड़ियां पसंद की हैं. क्वालिटी में बहुत अच्छी है और स्पेशियली यह सिल्क है. सिल्क की कारीगरी और पैटर्न बहुत शानदार होता है. यहां वैवाहिक व विंटर कलेक्शन की अच्छे किफायती दरों में आकर्षण छूट पर उपलब्ध हैं. जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बेहतरीन कलेक्शन हैं. देशभर की साड़ियों का फैशन शो भी अयोजित किया गया. लखनऊ की रहने वाली अरुणिमा पांडेय ने बताया कि बचपन से अभी तक इस तरह की कई एग्जीबिशन देखी हैं. पेशे से अध्यापिका होने के नाते पहनावे पर काफी ध्यान देना होता है. बतौर अध्यापिका मुझे साड़ी पहनकर स्कूल जाना होता है. इसलिए अधिक से अधिक में साड़ी खरीदना पसंद करती हूं. सिल्क एग्जिबिशन में हर बार की तरह यहां पर एक छत के नीचे बहुत सारे कलेक्शन हैं. फिलहाल मैंने असम कारीगरी की तीन साड़ियां ली हैं.
बिहार की मधुबनी प्रिंटिंग :मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वह भागलपुर बिहार से आए हुए हैं और अपने यहां के प्रमुख कारीगरी को लेकर आए हैं. जिसमें बेहतरीन साड़ियां है. हमारे शॉप में सिल्क की साड़ियां, सूट, दुपट्टा व कुर्ती इत्यादि हैं. बिहार का ट्रेडिशनल मधुबनी प्रिंट बहुत ही ज्यादा विश्व प्रसिद्ध है. जिसे हर कोई पहनना पसंद करता है. अगर असली मधुबनी प्रिंट कस्टमर को मिलती है तो वह बहुत खुश होते हैं. साल में चार बार यह एग्जिबिशन आयोजित होती है. हर बार इस एग्जीबिशन में आते हैं और बहुत अच्छी बिक्री होती है. जितने भी कस्टमर आते हैं वह बहुत ही खुश होकर यहां से जाते हैं.