उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड PCS मेन्स परीक्षा के लिए यूकेपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन, 7 सितंबर से जमा करें फीस - Uttarakhand PCS Mains Exam 2024

Uttarakhand PCS Mains Exam 2024 Notification उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूकेपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तिथियों की घोषणा हो गई है. इस खबर में जानें यूकेपीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कब से कब तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं.

Uttarakhand PCS Mains Exam 2024
उत्तराखंड यूकेपीसीएस समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 2:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का पीसीएस प्री एग्जाम जिन अभ्यर्थियों ने पास किया है, उनके लिए पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए शुल्क जमा कराने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आयोग ने 7 सितंबर से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

यूकेपीएससी का नोटिफिकेशन: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए 14 जुलाई को प्री एग्जाम हुआ था. इसका रिजल्ट 28 अगस्त को जारी किया गया था. वहीं अब यूकेपीएसी द्वारा पीसीएस 2024 मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 7 सितंबर से 21 सितंबर तक जारी रहेगी. इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

पीसीएस मेंस परीक्षा शुल्क के लिए नोटिफिकेशन: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस 2024 परीक्षा के लिए प्री एग्जाम के बाद होने वाले मेंस एग्जाम के लिए हरिद्वार और हल्द्वानी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों को केंद्र का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि एक बार एग्जाम सेंटर का चयन करने के बाद इसमें बदलाव नहीं होगा. अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह समय से अपना शुल्क जमा कर आगे की प्रक्रिया में भाग लें. जो अभ्यर्थी शुल्क जमा नहीं कर पाएगा, उसका आवेदन निरस्त माना जाएगा.

इंटरव्यू के दौरान होगा डॉक्यूमेंट का मिलान: आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए प्री एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थी को प्री एग्जाम के रिजल्ट को मेंस एग्जाम के आवेदन पत्र के साथ जमा करने की जरूरत नहीं है. मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को सूचना अलग से जारी की जाएगी. उसके बाद ही सारे डॉक्यूमेंटेशन का मिलान होगा.

इतनी है एग्जाम फीस:यूकेपीसीएस मुख्य परीक्षा के लिएसामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 272 रुपए है. ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 172 रुपए है. एससी एसटी के लिए एग्जाम फीस 122 रुपए है. ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 172 रुपए भरना होगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क सिर्फ ₹22 रखा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित, नायब तहसीलदार आशीष जोशी रहे टॉपर, PCS Pre Exam 2024 का रिजल्ट भी आया

Last Updated : Sep 4, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details