मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई ने बेटे को मारी गोली, हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार - UJJAIN BJP MLA BROTHER SHOOT SON

उज्जैन में बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने बेटे को मारी गोली. पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

UJJAIN BJP MLA BROTHER SHOOT SON
पैसों के लेनदेने में पिता ने बेटे को मारी गोली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 6:31 PM IST

उज्जैन: माकड़ौन क्षेत्र के ग्राम सुचाई में सोमवार को एक बड़ी वारदात घटी है. आरोप है कि भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तराना तहसील पहुंचाया. वहीं मृतक का नाम अरविंद मालवीय है, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पैसों के लेनदेन को लेकर चली गोली

बता दें कि पिता-पुत्र मिलकर किराना की दुकान चलाते थे. इसी दुकान के पैसों को लेकर सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पिता मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से बेटे पर फायर कर दिया. गोली अरविंद के सिर और छाती में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मंगल सिंह पर अपने बेटे की हत्या करना का आरोप लगा है.

बेटे की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार (ETV Bharat)

घटना की जांच में जुटी पुलिस

ग्राम सुचाई में गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके पर युवक का शव मिला, जिसको कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. वहीं मामला दर्जकर बेटे की हत्या के आरोप में पिता मंगल मालवीय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे हैं और भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं.

आरोपी पिता से पूछताछ जारी

उज्जैन एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्लाने बताया कि "पिता-पुत्र के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस हत्या के पीछे के अन्य कारणों की भी पड़ताल कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details