उज्जैन। शहर के पंवासा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले डिंडोरी की आदिवासी महिला के साथ उज्जैन के दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान के मकान को तोड़ दिया. साथ ही जहां महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था उस झोपड़ी को भी तोड़ा गया है. इसके अलावा दूसरे आरोपी रवि के मकान को भी जल्द तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोपियों की मदद करने वाले अन्य दो लोगों को भी पकड़ा गया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, डिंडोरी से काम की तलाश में एक पति-पत्नी उज्जैन आए थे और काम के लिए इंदिरा नगर चौराहे पर खड़े थे. इसी दौरान आरोपी ने पति पत्नी को काम दिलाने के बहाने ताजपुर ले गया. ताजपुर गांव में खेत पर बनी एक झोपड़ी में उनको रुकने की बात कही और महिला के पति को सामान दिलाने के लिए बाजार ले गया. इस दौरान झोपड़ी में महिला को अकेले पाकर इमरान ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं दूसरा आरोपी पति को बाजार में छोड़कर झोपड़ी में पहुंचा उसने भी महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी
जैसे तैसे महिला ने अर्धनग्न हालत में डेढ़ किलोमीटर भागकर अपनी जांच बचाई. इसके बाद पुलिस थाने में उसने पूरे मामले को विस्तार से बताया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को जंगल से भागते हुए गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी रवि और इमरान घायल हो गए थे, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.