उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार को पंवासा थाना क्षेत्र में घर के बाहर अपने 1 साल के छोटे भाई के साथ हर्षिता खेल रही थी. इस दौरान क्षेत्र में आए बंदरों के झुंड ने अचानक हर्षिता पर हमला कर दिया, जिसमें हर्षिता घायल हो गई. बंदरों के झुंड ने इसके बाद वहीं पर खेल रहे हर्षिता के भाई पर हमला करने का प्रयास किया, तो हर्षिता लहुलूहान हालत में भाई को बचाने के लिए बंदरों का हमला खुद पर झेलगई. बच्चों की आवाज सुन परिजन बाहर निकले तो देखा की बच्चों पर बंदरों ने हमला कर दिया है. परिजन ने बंदरों को वहां से भगाया. आनन-फानन में हर्षिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
बंदरों के हमले में हर्षिता घायल
उज्जैन के मक्सी रोड क्षेत्र में 9 साल की हर्षिता अपने एक साल के भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान बंदरों ने अचानक हर्षिता पर हमला बोल दिया. बंदरों ने लड़की के पैर में काट लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसी बीच बंदर ने उसके 1 साल के छोटे भाई पर भी हमला करने का प्रयास किया तो हर्षिता ने अपनी जान पर खेलते हुए अपने भाई की जान भी बचाई. बच्चों के पिता ने वन विभाग को फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. बंदरों ने कई लोगों को क्षेत्र में घायल किया है.
यहां पढ़ें... |