उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में साल 2028 में सिंहस्थ होगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं और आधुनिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है. उज्जैन के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही प्रयागराज का दौरा करेंगे. जहां वे कुंभ 2025 में की गई व्यवस्थाओं का गहराई से अध्ययन करेंगे. वहां की तैयारी को देख कर उज्जैन में क्या तैयारी की जा सके, वह करेंगे. आपको बता दें मध्य प्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश में जनवरी 2025 में महाकुंभ होने जा रहा है.
सिंहस्थ की तैयारियों में महाकुंभ का अनुभव बनेगा मार्गदर्शक
सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि "कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त, पंचायत सीईओ और पीएचई विभाग के अधिकारी सहित एक विशेष टीम कुंभ आयोजन के दौरान प्रयागराज का दौरा करेगी. इस टीम का उद्देश्य वहां की व्यवस्थाओं और प्रबंधन तकनीकों को समझना और सिंहस्थ 2028 में उनका उपयोग करना है. प्रयागराज कुंभ 2025 में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. जो उज्जैन प्रशासन के लिए प्रेरणा का काम करेगा.
आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन पर जोर
इस बार सिंहस्थ की तैयारियों में आधुनिक तकनीक और व्यवस्थित प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है. प्रयागराज दौरे के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. उज्जैन में कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देंगे. इससे उज्जैन सिंहस्थ 2028 को एक ऐतिहासिक और व्यवस्थित आयोजन बनाने में मदद मिलेगी.
उज्जैन 15 करोड़ श्रद्धालुओं की संभावना
सिंहस्थ 2028 में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि व्यवस्थाएं आधुनिक, सुगम और श्रद्धालुओं की अपेक्षाओं के अनुरूप हो. टीम यह समझने का प्रयास करेगी कि विशाल जनसमूह के लिए बुनियादी ढांचे, परिवहन, सुरक्षा और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है.
प्रयागराज कुंभ के प्रमुख स्नान पर्व
टीम प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रमुख स्नान पर्वों का अध्ययन करेगी, जिनमें
- 13 जनवरी पहला शाही स्नान (पौष पूर्णिमा)
- 14 जनवरी: मकर संक्रांति स्नान
- 29 जनवरी: दूसरा शाही स्नान (मौनी अमावस्या)
- 3 फरवरी: बसंत पंचमी स्नान
- 4 फरवरी: अचला सप्तमी स्नान
- 12 फरवरी: माघी पूर्णिमा स्नान
- 26 फरवरी: महाशिवरात्रि का अंतिम स्नान