उज्जैन।सरकार और प्रशासन के साथ ही अब साधु संतों ने भी सिंहस्थ 2028 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में उज्जैन स्थानीय 13 अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज चुने गए. इसके साथ ही महामंत्री का पद रामेश्वर गिरी महाराज को मिला है. अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. रामेश्वर दास महाराज ने कहा "सिंहस्थ 2028 के कार्य प्राथमिकता में हैं. सिंहस्थ के कामों को लेकर 28 अक्टूबर को भोपाल में मुक्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात होगी." उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के पहले शिप्रा को निर्मल बनाना है. साथ ही शिप्रा में जल भी सतत प्रवाह में होगा. इसका प्लान संत-महंत मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताएंगे.
अध्यक्ष और महामंत्री के साथ अन्य पदाधिकारियों का चुनाव
गौरतलब है कि सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर उज्जैन अखाड़ा परिषद का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. अध्यक्ष और महामंत्री के साथ ही अन्य पदाधिकारी चुने गए. जूना अखाड़ा कामाख्या धाम में 13 अखाड़े के पदाधिकारियों बैठक हुई. स्थानीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्याम गिरी महाराज राधे राधे बाबा ने बताया "सिंहस्थ 2028 के कुंभ मेले की तैयारी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उज्जैन के सबसे वरिष्ठ संत महंत दिग्विजय दास महाराज की अध्यक्षता में आखडा परिषद जन न्यास के चुनाव हुए."
ALSO READ : |