मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में दो दर्दनाक हादसे, उज्जैन में शिप्रा में डूबने से 3 की मौत, मुरैना में हाईटेंशन लाइन ने ली दो की जान - Ujjain Shipra River 3 died - UJJAIN SHIPRA RIVER 3 DIED

एमपी के उज्जैन जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. शिप्रा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं मुरैना में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे हंसी खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.

UJJAIN SHIPRA RIVER 3 DIED
MP में दो दर्दनाक हादसे, उज्जैन में शिप्रा में डूबने से 3 की मौत, मुरैना में हाईटेंशन लाइन ने ली दो की जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:09 PM IST

उज्जैन/मुरैना।एमपी के दो जिलों से दर्दनाक हादसा सामने आया है. उज्जैन में गुरुवार देर शाम महिदपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली क्षिप्रा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. गोताखोर ने तीनों के शवों को नदी से बाहर निकाला है. शवों को महिदपुर के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी घटना मुरैना जिलें में घटित हुई है. यहां गृह प्रवेश के दौरान टेंट के पाइप में करंट लगने से दामाद और भांजे दामाद की दर्दनाक मौत हो गई.

शिप्रा नदी में डूबने से तीन की मौत

उज्जैन के महिदपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली क्षिप्रा नदी के रावल घाट पर हादसा हो गया. जहां नदी में नहाने गए 17 वर्षीय नाबालिग बच्चे का पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूबने लगा. जिसे डूबता देख दो महिलाएं बचाने के लिए नदी में कूदी. जहां वह भी गहरे पानी में चली गई और तीनों की मौत हो गई. तीनों की डूबने की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को मिली तो मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई. कुछ गोताखोर ने शवों को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को महिदपुर के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

महिदपुर पुलिस ने बताया कि बच्चा गहरा पानी में चले जाने के कारण डूब रहा था. इस दौरान दोनों महिलाओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गईं. हादसे में तीनों की मौत हो गई. फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हाईटेंशन लाइन ने कराया हादसा

वहीं मुरैना में शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित बड़ोखर स्थित संगम पैलेश के पास पोरसा निवासी संजू शर्मा ने हाल ही में एक नया मकान बनाया है. मकान के ऊपर से 11 kv विद्युत लाईन निकली है. इस मकान में गृह प्रवेश के लिए गुरुवार को कार्यक्रम रखा गया था. मेहमानों के भोजन के लिए छत पर टेंट लगाया गया था. इसी टेंट के नीचे खाना बनाया जा रहा था. अचानक दोपहर में आंधी का हल्का झोंका आया था, जिससे टेंट उड़ने लगा था. तभी कुछ लोग टेंट के लोहे के पोल पकड़ कर खड़े हो गए.

यहां पढ़ें...

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, तालाब पर नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत

मातम में बदली गृह प्रवेश की खुशियां

इसी दौरान मकान के ऊपर से निकली 11 केवी हाई टेंशन लाइन का तार टेंट के लोहे के पोल से टकराया और करंट लगने से जीजा रामनारायण शुक्ला और भांजे कपिल शुक्ला उम्र 20 की करंट लगने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. जबकि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने भेज दिया गया है. यह बड़ा हादसा हो गया और सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details