उज्जैन: गुरुवार की रात गश्त के दौरान पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक आरोपी महेश लोधी को शॉट एनकाउंटर में गोली मारी. गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया है. पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं तीसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बादमाशों और पुलिस टीम में हुई मुठभेड़
उज्जैन के माधव नगर क्षेत्र में गुरुवार की रात आरक्षक अजय जाटव बाइक से गस्त कर रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने उनको रोककर मारपीट की और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी, तभी रतलाम खरवा निवासी मुख्य आरोपी महेश लोधी ने पुलिस पर फायर कर किया. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं मुठभेड़ में नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया भी घायल हो गए. पुलिस ने दूसरे आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीसरा आरोपी शिवा फरार हो गया. पुलिस शिवा की तलाश कर रही है.
यहां पढ़ें... |