उज्जैन:शहर में दिनदहाड़े फुटपाथ पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक युवक ने भिक्षुक महिला के साथ फुटपाथ पर दुष्कर्म किया. किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया. इधर कांग्रेस ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर घटना को निंदनीय बताया है.
फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म
उज्जैन में बुधवार को कोयला फाटक चौराहे के पास फुटपाथ पर एक युवक ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि यह महिला भीख मांगकर गुजारा करती है. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई.
'शादी का प्रलोभन देकर किया दुष्कर्म'
सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और पीड़ित महिला को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस महिला के बयान के अनुसार युवक ने उसे शादी का लालच दिया था और फिर शराब पिलाकर नशे में दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला को धमकी देकर वहां से भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रियंका गांधी ने बोलीं-भयावह घटना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा 'उज्जैन मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है. आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे. उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है.'