उज्जैन: जिले से 14 किलोमीटर दूर ग्राम अंबोदिया में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास खाली पड़ी जगह पर अचानक भीषण आग लग गई. यह आग पुराने सीवरेज के पाइपों में लगी है. आग की तेज लपटें और घना काला धुआं उठता देख ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पीएचई विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड ने किया आग पर काबू
सूचना मिलते ही उज्जैन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने आग बुझाने का कार्य शुरू किया. आग बुझाने में घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. नगर निगम सभापति कलावती यादवने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "हमें अभी सूचना मिली है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास रखे पुराने सीवरेज पाइपों में आग लगी है. फायर ब्रिगेड और पीएचई के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से उठा काले धुएं का गुबार (ETV Bharat) सिंहस्थ 2016 के पाइपों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, ये पाइप सिंहस्थ 2016 के दौरान सीवरेज लाइन बिछाने के लिए उपयोग किए गए थे. तब से प्लांट के पास खाली जगह पर रखे हुए थे. आग लगने के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात है. नगर निगम ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लगी आग (ETV Bharat) शरारती तत्वों की भूमिका की जांच
मौके से प्राप्त वीडियो में ऊंची लपटें और काला धुआं साफ दिखाई दे रहा है. नगर निगम ने आशंका जताई है कि आग लगने के पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है. यदि जांच में इस तरह की बात सामने आती है, तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आग लगने की वजह और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.