उज्जैन. शहर की सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले स्टंट बाज उत्पातियों पर उज्जैन पुलिस की पैनी नजर है. हाल ही में एक युवक को शहर की व्यस्त सड़क पर स्टंट करने के मामले गिरफ्तार किया गया और फिर भारी जुर्माना भी लगाया गया है. सोशल मीडिया पर इस युवक ने स्टंट मारते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर युवक पर कार्रवाई की गई.
युवक पर लगा भारी जुर्माना
वायरल वीडियो के आधार पर उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाज युवक को ढूंढ निकाला और उसकी स्पोर्ट्स बाइक को जब्त कर उसे हिरासत में लिया. इसके बाद भारी चालान बनाकर युवक को छोड़ दिया गया है. युवक को हिदायत दी गई है कि वह यातायात नियमों का पालन करे और आगे से अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले स्टंट न करे. युवक शहर के सती गेट क्षेत्र का निवासी है.
बुलेटबाजों पर भी हो रही कार्रवाई
बता दें कि पुलिस ने इसके अलावा बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोड़ने वाले दर्जनों युवकों पर मामला दर्ज किया है. उज्जैन के साथ-साथ इंदौर में भी ऐसे बुलेटबाजों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि ऐसी कार्रवाई से सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर लगाम कसी जा सकेगी. दरअसल, उज्जैन में रोजाना सड़कों पर इस तरह स्टंट करके राइडर्स अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं, जिससे सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो जाता है.