उज्जैन: जिले के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि महापर्व के नौ दिन पूर्व सोमवार 17 फरवरी 2025 से शिव नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर जी और श्री कोटेश्वर महादेव भगवान का विशेष अभिषेक और पूजन किया गया. इसके साथ ही बाबा महाकाल का भी विशेष पूजन हुआ. शाम को बाबा महाकाल का श्रृंगार चंदन से किया जाएगा.
शिव पंचमी का पूजन अभिषेक
सोमवार से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को हल्दी-चंदन का उबटन लगाया जाएगा. उज्जैन सर्वप्रथम श्री कोटेश्वर महादेव भगवान पर शिव पंचमी का पूजन अभिषेक किया गया. कोटेश्वर महादेव के पूजन-आरती के बाद भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अभिषेक शुरू हुआ. श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन 11 ब्राह्मणों द्वारा संपन्न किया गया. यह एकादश एकादशनी रुद्राभिषेक से सम्पूर्ण शिव नवरात्रि के दौरान किया जायेगा.