उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं. इनकी सुरक्षा को लेकर महाकाल मंदिर में सुरक्षा चौकी स्थापित की गई है. इसी के साथ महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड भी नजर रखते हैं. इसके बावजूद महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर कुछ लोग वेंटिलेशन के रास्ते से कूदकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर पहले से सिमी के निशान पर रहा है.
वेंटिलेशन के रास्ते से मंदिर में प्रवेश
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति सुरक्षा के लिए हर माह लाखों रुपए खर्च करती है. किसी भी श्रद्धालु को बिना गेट के एंट्री नहीं मिलती. इसके बावजूद श्रद्धालु चोरी छिपे वेंटिलेशन के रास्ते से मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. एक नहीं बल्कि 6 से 7 श्रद्धालु कूदकर मंदिर में एंट्री कर रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मंदिर प्रबंध समिति को सब पता है फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
ALSO READ : |