मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की ये है नई व्यवस्था, अब सभी भक्तों को हो सकेंगे दर्शन - ujjain mahakal bhasma aarti booking - UJJAIN MAHAKAL BHASMA AARTI BOOKING

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती की व्यवस्था 01 जून से बदल गई है. नई व्यवस्था लागू होने से भस्म आरती पाना सुगम और सरल हो जाएगी. अब श्रद्धालु पहले भस्म आरती प्लान कर सकेंगे. महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com से भस्मआरती की ऑनलाइन बुक कर सकेंगे.

UJJAIN MAHAKAL BHASMA AARTI BOOKING
अब श्रद्धालु आसानी से पा सकेंगे बाबा महाकाल की भस्म आरती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 7:10 PM IST

उज्जैन में 1 जून से बदली भस्म आरती बुकिंग की व्यवस्था (ETV Bharat)

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर की भस्मआरती की बुकिंग व्यवस्था 1 जून से बदल गई है. भस्मआरती व्यवस्था को और पारदर्शी, सुगम और सुचारू बनाने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नई व्यवस्था 1 जून से लागू कर दी गई है. पहले आओ पहले पाओ के आधार महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर 1 से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई हैं. साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह की बुकिंग भी ओपन रहेगी.

बाबा महाकाल का हुआ श्रृंगार (ETV Bharat)

अब श्रद्धालु पहले से कर सकेंगे भस्म आरती का प्लान

उज्जैन महाकाल मंदिर में नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी भस्म आरती प्लान सकेंगे. जिसमें हर माह की एक तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी. जैसे कि 1 जून को जुलाई माह के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही उस माह के आगमी 3 माह के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी.

अब भक्त आसानी से पा सकेंगे भस्म आरती (ETV Bharat)

कालाबाजारी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास

महाकालेश्वर मंदिर में हो रही कालाबाजारी को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. भस्म आरती में बैठे लोगों की जांच की जाती है और समय-समय पर चेकिंग भी की जाती है. श्रद्धालुओं को बताया भी जाता है कि भस्म आरती के लिए महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से ही बुकिंग करें या फिर ऑफलाइन आकर स्वयं बुक करें.

श्रद्धालुओं के मोबाइल पर भेजी जाएगी बुकिंग की जानकारी

उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को अपनी भस्म आरती बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी. श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पास जनरेट करने होंगे. 24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट करने पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी और वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी.

श्रद्धालु इस प्रकार बुक करें अपनी भस्म मारती

उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालु अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं.

15 जून को पूर्ण रूप से बंद होगी पुरानी व्यवस्था

भस्म आरती की बुकिंग की पुरानी व्यवस्था को 15 जून तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. इस व्यवस्था में 15 दिन पहले भस्म आरती बुक की जाती थी. गौरतलब है कि पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंतराल में भस्म आरती बुकिंग फूल हो जाती थी. जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी. नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे.

यहां पढ़ें...

उज्जैन पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, गर्भ गृह में की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना

रेसलर साक्षी मलिक सब छोड़ अखाड़े में बच्चों से करेंगी पहलवानी, बोलीं अवॉर्ड रिवार्ड सब मिला

उज्जैन भस्म आरती के लिए सभी को मिलेंगे समान अवसर

भस्म आरती बुकिंग के लिए पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. भस्म आरती बुकिंग के लिए प्राप्त रिक्वेस्ट की मॉनिटरिंग होगी. साथ ही आधार नंबर/मोबाइल नंबर की जांच कर देखा जाएगा कि संबंधित द्वारा भस्म आरती बुकिंग का दुरुपयोग न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details